समस्तीपुर में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड ने दिव्यांग के साथ की बदसलूकी, धक्का देकर ट्रेन से उतारा, वीडियो वायरल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर सेवा और सुरक्षा देने का दावा करती है। लेकिन समस्तीपुर से वायरल हो रहे हैं, इस वीडियो को देखकर भारतीय रेल के इस दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह वीडियो सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की है, जो मंगलवार की है। जहां समस्तीपुर स्टेशन पर दिव्यांग बोगी में एक दिव्यांग के साथ ट्रेन के गार्ड के गार्ड के द्वारा बदसलूकी की गई।
वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे ट्रेन का गार्ड दिव्यांग व्यक्ति के कॉलर पकड़कर गाली गलौज करते हुए उसे ट्रेन से धक्का देकर उतारने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में दिख रहा है वह दिव्यांग व्यक्ति रोसड़ा के थतिया गांव का रहने वाला हैं जो समस्तीपुर स्टेशन पर वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन से मुजफ्फरपुर जा रहा था। दिव्यांग के साथ दुर्व्यवहार कर रहे इस गार्ड की पहचान राम आशीष दास के रूप में की गई है। हालांकि Samastipur Town Media इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन अब देखने वाली बात है कि इस मामले पर रेल प्रशासन दिव्यांग के साथ बदसलूकी करने वाले गार्ड पर क्या कारवाई करती है।
यहां देखें वायरल वीडियो :
समस्तीपुर में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड ने दिव्यांग के साथ की बदसलूकी, धक्का देकर ट्रेन से उतारा, वीडियो वायरल@spjdivn@RailwaySeva@RailMinIndia@AshwiniVaishnaw#Samastipur#samastipur_town pic.twitter.com/CwonYaSHSH
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 14, 2024