समस्तीपुर तनिष्क शोरूम में ग्राहक बनकर पहुंची महिला ने असली सोने का चेन चुरा उसके जगह नकली चेन रखा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित तनिष्क शोरूम में ग्राहक बन पहुंची एक महिला ने काउंटर पर मौजूद सेल्समैन से आभूषण दिखाने के क्रम में चकमा देकर सोने का चेन चुरा लिया। महिला ने असली चैन की जगह नकली चेन रखकर घटना को अंजाम दिया। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले को लेकर शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस आवेदन मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
घटना को लेकर बताया गया है कि सोमवार की दोपहर तनिष्क शोरूम पर ग्राहक बनकर पहुंची महिला काउंटर पर मौजूद सेल्स गर्ल आरती कुमारी को चेन दिखाने को कहा। इस क्रम में उसने एक असली चेन को चुरा कर उसके जगह एक नकली चेन को रख दिया। उसी क्रम में महिला ने चेन के ऊपर लगे टैग को फाड़कर काउंटर के नीचे फेंक दिया और कहा कि वह कुछ दिन बाद चेन लेने आएगी।
इसके कुछ घंटों बाद एक अन्य सेल्समैन संगीता कुमारी की नजर काउंटर के नीचे पड़े उक्त टैग पर पड़ी तो मामले की छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि काउंटर से एक चेन गायब है और उसकी जगह नकली चैन को रख दिया गया है। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया तो मामले की जानकारी हुई। इसके बाद शोरूम के मैनेजर ने नगर थाना में लिखित रूप से इसकी शिकायत की। नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने में जुटी हुई है।
वीडियो :
समस्तीपुर तनिष्क शोरूम में ग्राहक बनकर पहुंची महिला ने असली सोने का चेन चुरा उसके जगह नकली चेन रखा; देखें VIDEO#samastipur#samastipur_town pic.twitter.com/r0wT79Rqdd
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 12, 2024