समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती गांव के पास रविवार की देर रात कांवरिया पथ पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक बुलेट सवार ने सैकड़ों की संख्या में जल लेकर जलाभिषेक को जा रहे कांवरिया पथ पर फायरिंग शुरू कर दिया। फायरिंग देख कांवरिया इधर-उधर भागने लगे। इधर फायरिंग की सूचना पर डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगों के मदद से फायरिंग कर रहे सनकी को पकड़ लिया।
हालांकि इस फायरिंग की घटना कोई भी कांवरिया को नुकसान नहीं पहुंचा। इस संबंध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने गिरफ्तार आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम सोमवारी के अवसर पर काफी संख्या में कांवरिया झमटिया गंगा घाट (बछवाड़ा) से जल लेकर थानेश्वर मंदिर समस्तीपुर जा रहे थे। उसी रास्ते में उजियारपुर के मालती गांव के आरसीएम के पास सुबह करीब 03.30 बजे के आसपास कांवरियों के भीड़ मे बुलेट पर सवार एक व्यक्ति हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग करने लगा। जिससे कांवरियों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी। परन्तु किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है।
सूचना मिलने पर तत्क्षण कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष उजियारपुर ने डायल-112 नम्बर की गाड़ी के सहयोग से हथियार लहराने एवं फायरिंग करने वाले व्यक्ति को मौके पर ही लोडेड पिस्टल एवं तीन गोली के साथ भगवानपुर देसुआ निवासी महावीर राय के पुत्र नीतीश कुमार (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुलेट बाइक के साथ एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल के पास से फायर किया हुआ गोली का खोखा भी बरामद किया गया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…
अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…
बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिक्षकों…