Samastipur

विभूतिपुर में हुए डबल म’र्डर मामले में बदमाशों की पहचान बताने पर समस्तीपुर पुलिस देगी 25 हजार रुपये का नगद ईनाम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना अंतर्गत महमदपुर सकड़ा गांव में बीते महीने डेयरी परिसर स्थित सीएसपी में लूट के बाद बदमाशों द्वारा महिला व एक कर्मी के डबल मर्डर मामले में समस्तीपुर पुलिस को अब तक कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है। अब समस्तीपुर पुलिस ने अपराधियों की सूचना देने पर 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है। समस्तीपुर पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अगर किसी भी बदमाश की पहचान आम लोगों के द्वारा किया जाता है और पुलिस को सूचना दी जाती है तो उसे 25 हजार रुपये के नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

अगर किसी भी बदमाश की सूचना देनी हो तो विभूतिपुर थानाध्यक्ष या रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी जा सकती है। बता दें कि की सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश घटना को अंजाम देते हुए साफ-साफ दिखाई दिखाई दे रहे हैं। अब तक पुलिस को भी सीसीटीवी फुटेज के अलावा कुछ खास साक्ष्य नहीं मिल सका है। एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर रोसड़ा एसडीपीओ सोनम कुमारी खुद मामले के जांच की मानिटरिंग कर रही है। समस्तीपुर पुलिस द्वारा जल्द ही मामले के खुलासे की भी बात कही जा रही है।

बता दें कि 30 जून की शाम हुए इस घटना की सीएसपी संचालक व रोटगन्ना वार्ड संख्या-12 निवासी अकलू यादव के पुत्र रजनीश कुमार के बयान पर पुराने कानून के तहत ही प्राथमिकी दर्ज हुई है, क्योंकि 30 जून तक पुराना नियम ही लागू था। बयान में सीएसपी संचालक ने कहा है कि वह डेयरी कैंपस में सीएसपी चलाता है। प्रत्येक दिन की भांति 30 जून को भी सीएसपी में ग्राहकों के साथ लेन-देन कर रहा था।

इस दौरान करीब 3.45 बजे एक बाइक पर तीन युवक आये। जिसमें से एक बाइक के साथ मेन गेट पर ही रुक गया। वहीं दो युवक सीएसपी में आया और उसकी कनपटी में पिस्टल सटाकर गल्ले से 8 हजार रुपए नकद और उसके गले से सोने का चेन छीन लिया। उसके बाद दोनों युवक भागने लगा। इस क्रम में सीएसपी में मौजूद उसके परिवार के सदस्य और ग्राहक ने हल्ला किया।

तब दोनों युवक लौट कर आया और गोली चलानी शुरू कर दी। जिससे उसके ममेरे भाई उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर अंधैल निवासी स्वर्गीय जोगी राय के पुत्र अजय यादव (28 वर्ष) और ग्राहक विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर सकड़ा निवासी मंजय सहनी की पत्नी सुशीला देवी (25 वर्ष) की मौत हो गई। सीएसपी संचालक के अनुसार, बाइक सवार तीनों बदमाशों की उम्र 20-25 वर्ष के बीच होगी।

Avinash Roy

Recent Posts

वारंट जारी हुआ है तो पहले अडानी को अरेस्ट करो; राहुल गांधी की मांग को लालू यादव का समर्थन

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…

5 मिनट ago

बिहार: एक जज ऐसी भी… अखबार में पढ़ा मरीज है सीरियस, मिलने पहुंच गईं अस्पताल

बिहार के बेगूसराय में इन दिनों न्यायाधीश मंजूश्री की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल…

1 घंटा ago

बज्जिका समेत बिहार की इन 5 भाषाओं का मनेगा महोत्सव, सरकार से 208 इवेंट की सूची जारी; पूरी डिटेल पढ़ें

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…

2 घंटे ago

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल में अभ्यर्थियों के पैर में लगेगी चिप व सेंसर

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…

4 घंटे ago

आसरा गृह मौत मामले में बिहार सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस, दो सप्ताह के अंदर देनी होगी पूरी रिपोर्ट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…

5 घंटे ago

‘नहीं आओगे तो तुम्हारी जान भी जाएगी’, मोरवा विधायक रणविजय साहू को फोन पर मिली धमकी

लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…

7 घंटे ago