सड़क निर्माण कार्य में घटिया मेटेरियल का हो रहा प्रयोग, ग्रामीणों ने समस्तीपुर DM से की शिकायत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर : वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के कशौर गांव में सड़क निर्माण कार्य में घटिया मेटेरियल का प्रयोग किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर किया है। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को दिये गए आवेदन में समाजसेवी कुंदन सिंह, रामजी सदा एवं मनोज सदा आदि ने कहा है कि कशौर गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत पुरनाही चौक से पूर्व स्थित रामविलास सदा के घर से कशौर चौक महादलित टोला तक पथ का निर्माण कार्य करीब 95 लाख रुपये की लागत राशि से कराया जा रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री जैसे मिट्टी में मिला हुआ गिट्टी एवं बालू सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं गिट्टी, बालू एवं सीमेंट का सही मात्रा में प्रयोग भी नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा बार-बार कहने पर भी इसमें कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस तरह की घटिया सामग्री से ढलाई हुई तो यह सड़क तुरंत टूट जाएगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से निर्माण कार्य की जांच करवाने की गुहार लगाई की है।