समस्तीपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष की गई कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 38 और विरोध में पड़े 10 वोट
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना राय अपनी कुर्सी नहीं बचा पाई। बुधवार को समाहरणालय में अविश्वास को लेकर आयोजित बैठक के दौरान बहस और मतदान हुआ। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक में पहले अविश्वास पर चर्चा हुई फिर मत कराया गया। अविश्वास के पक्ष में 38 सदस्यों ने जबकि विरोध में 10 सदस्यों ने मतदान किया। इसके साथ ही जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना राय की कुर्सी चली गई। अब तिथि निर्धारण के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष के लिए नए सिरे से मतदान कराया जाएगा।
पिछले दिनों जिला परिषद सदस्यों ने जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी को आवेदन देते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लगाया था। इसको लेकर मतदान का आयोजन कड़ी सुरक्षा के बीच समाहरणालय में किया गया था। बैठक में रवि रोशन, अमित चौधरी, किरण कुमारी, उदय गुप्ता, संतोष शाह, सुनीता शर्मा, सुजीत कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।
नए उपाध्यक्ष को लेकर शुरू हुई सरगर्मी :
जिला परिषद की उपाध्यक्ष अंजना राय की कुर्सी जाते ही नए उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। अंजना राय राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय की पत्नी है। इस चुनाव में जदयू और भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्यों की गोलबंदी देखी गई। जिससे माना जा रहा है कि जब जिला परिषद उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होगा तो इसी गठबंधन के लोग का दबदबा रहेगा।