समस्तीपुर समेत 15 जिलों में नए एसपी की तैनाती; बिहार पुलिस में एक साथ 29 आईपीएस का तबादला; देखें सूची
आलोक राज के पुलिस महानिदेश का पद संभलते ही बड़े पैमाने पर फिर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। विनय तिवारी, उपेंद्रनाथ वर्मा, डॉ गौरव मंगला, डी. अमरकेश, कार्तिकेय के शर्मा, स्वर्ण प्रभात, अंबरीश राहुल, अभिनव धीमन समेत भारतीय पुलिस सेवा के 29 अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया गया। नए पुलिस महानिदेशक आलोक राज के आने के बाद यह सबसे बड़ा तबादला है। इस सूची के अनुसार एक साथ 15 जिलों के एसपी बदल गए हैं।
IPS अशोक मिश्रा को समस्तीपुर का SP बनाया गया है वहीं IPS विनय तिवारी को रेल SP बनाकर मुजफ्फरपुर भेजा गया है।
देखिये पूरी लिस्ट: