दलसिंहसराय में ‘लेटस इंस्पायर बिहार’ के तहत ‘आइये मिलकर प्रेरित करें बिहार’ कार्यक्रम आयोजित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय शहर के काली चौक स्थित एक निजी होटल में ‘लेटस इंस्पायर बिहार’ के तहत ‘आइये मिलकर प्रेरित करें बिहार’ कार्यक्रम जन संवाद पुलिस सेवा के वरीय पदाधिकारी एवं गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कमांडो फिजिकल ग्रुप के द्वारा किया गया। उद्घाटन विशेष सचिव विकास वैभव व दलसिंहसराय अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया। आयोजक पुरुषोत्तम भारद्वाज और विकास कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।
श्री वैभव ने कहा कि शिक्षा, समता और उद्यमिता के विकास से ही बिहार सुंदर राज्य बनेगा। अपने पुराने गौरव को प्राप्त करेगा। डीएसपी ने युवाओं को अच्छे रास्ते पर चलने की बात कही। प्रो. सत्यसंध भारद्वाज ने स्वागत गीत से कार्यक्रम में समा बांध दिया। धन्यवाद ज्ञापन दयालू पटेल और ललन कुमार ईश्वर ने किया। मौके पर अभिषेक पोद्दार, कुणाल सोनी, विशाल कश्यप, कुंदन यादव, अभिनव, राजन सिंह, दिवेश ठाकुर, प्रशांत जायसवाल, गुंजन झा थे।
#समस्तीपुर के दलसिंहसराय में #LetsInspireBihar के अंतर्गत आयोजित #जन_संवाद में अभियान के उद्देश्यों को समझाते हुए मैंने अपने बाल्यकाल की स्मृतियाँ साझा कीं और बताया कि निकटवर्ती पांडवस्थान के प्राचीन अवशेषों से मैं 7वीं कक्षा से समय से ही अत्यंत प्रभावित रहा था और अवशेषों के… pic.twitter.com/uGU6tEDAb6
— Vikas Vaibhav, IPS (@vikasvaibhavips) September 14, 2024