शहर के बारह पत्थर मुहल्ले में घर से तांबा-पित्तल का बर्तन चोरी करते समय लोगों ने चोर को पकड़ा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना अंतर्गत बारह पत्थर मुहल्ले में वार्ड संख्या-12 में एक घर से तांबा-पित्तल का बर्तन चुराते समय लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर थाना लाया। जिसकी पहचान मथुरापुर थाना के बेगमपुर निवासी मो. अकबर अंसारी के रूप में की गयी है। इस संबंध में गृह स्वामिनी अन्नपूर्णा सराफ ने नगर थाना में आवेदन दिया है। इसमे कहा है कि चोर उनके घर से पीतल का बर्तन चुरा कर घर के बाहर रख रहा था। देखने पर हल्ला करने पर लोग जुटे और उसे पकड़ा।