BRB कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर रोड स्थित बीआरबी के एनएसएस इकाई द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को तीसरे दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। साथ हीं स्वछता रैली के तहत जागरूकता के लिए नारा लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के रासायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश रंजन ने किया।
कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शबनम कुमारी ने की। एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के बगीचे के एक भाग की साफ सफाई की और उस भाग में महोगनी एवं अशोक के कुल छः पौधे लगाए। सफाई करते देख इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य छात्र भी बढ़चढ़कर सहयोग किए।
स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण के तहत प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की। इसके तहत प्राध्यापकों, प्राध्यापिकाओं, शिक्षकेत्तर वर्ग, एनएसएस स्वयंसेवक पुरुष एवं महिला वर्ग सभी को आज के लगाए पौधों की देखभाल सुनिश्चित की गई। प्रत्येक पौधे का नामकरण भी किया गया। स्वयंसेवकों ने इन पौधों के सामने नाम लिखे बैनर भी लगाने की योजना बनाई।
इसके बाद महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवकों ने “आओ फिर से एक बदलाव करें, देश का कोना कोना साफ करें “और “आवाज़ उठाओ गंदगी मिटाओ ” का नारा भी दिया। महाविद्यालय परिसर में उपस्थित अन्य छात्रों ने भी पूरी जोश के साथ नारा लगाया। कार्यक्रम में डॉ. स्वीटी कुमारी विभागाध्यक्ष माथिली विभाग ने भी पौधारोपण किया और कार्यक्रम में सहयोग किया। शिक्षकेत्तर कर्मी आसुतोष, राहुल, ललित यादव ने भी स्वयंसेवकों को पूरा सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक लक्ष्मी कुमारी, अनिकेत, अनमोल, शिवशंकर, ऋषु, अंजली, आलोक, श्याम सुन्दर, बीरु ने अग्रणी भूमिका निभाई।