BPSC शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा मामले को लेकर DM द्वारा गठित टीम ‘शिक्षा विभाग’ के अधिकारियों को संचिकाओ के साथ कलेक्ट्रेट बुलाया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में बीपीएससी शिक्षक बहाली मामले में फर्ज़ीवाड़े का मामला Samastipur Town Media ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद तत्कालीन डीएम योगेंद्र सिंह ने मामले की जांच के लिए वरीय उप समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) राजेश कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमिटी का गठन किया। कमिटी ने मामले की जांच को लेकर मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षक बहाली से संबंधित संचिका के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है। जहां उनसे बहाली संबंधित पूछताछ व जानकारी ली जाएगी।
इधर डीपीओ (स्थापना) ने भी विभूतिपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में आठ फर्जी शिक्षकों को योगदान दिलाने वाले संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और शिक्षक को दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा है। ज्यादातर फर्जी शिक्षक इस आदेश के बाद किसी न किसी बीमारी का बहाना बनाकर फरार हो गए है।
जिले में शिक्षक बहाली में हुए फर्जीवड़े को लेकर छात्र संगठन ने भी शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) शिक्षा भवन पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। संगठन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिला सचिव सुनील कुमार का कहना है कि बीपीएससी शिक्षक बहाली में समस्तीपुर जिले में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है। Samastipur Town Media के माध्यम से जो मामला उजागर किया गया है और शिक्षा विभाग के अधिकारी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है।
इस फर्जीवड़े को देखकर नही लगता है कि बिना शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के इतने बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम नही दिया जा सकता है। संगठन नेता सरकार से इस मामले की विजलेंस से जाँच कराने की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी मांग पर जल्द संज्ञान नही लेती है तो वो मामले को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। साथ ही इस मामले को लेकर न्यायालय जाएंगे।
छात्र नेता का बाइट :