समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

आठों शिक्षकों के योगदान को शिक्षा विभाग ने भी माना संदिग्ध, मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का दिया आदेश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- Samastipur Town Media के द्वारा बीपीएससी टीआरई-1 में फर्जी तरीके से शिक्षकों की बहाली का मामला उजागर किये जाने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने विभूतिपुर के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 8 शिक्षकों के योगदान को संदिग्ध मानते हुए सभी को मंगलवार की दोपहर 12 बजे कार्यालय में उपस्थित होने का पत्र जारी किया है। जिन संदिग्ध शिक्षकों को पत्र भेजकर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है उनमें प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया वार्ड संख्या-1 के सुधांशु कुमार व शिल्पी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सरगंहा खैराज के अभिषेक कुमार साहा व पिंकी कुमारी, मध्य विद्यालय समर्था के पंकज कुमार साहू व अमरजीत कुमार शामिल हैं।

वहीं प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर बिशनपुर सिसबन्नी की इंदू कुमारी और प्राथमिक विद्यालय कामा स्थान सिरसी की निशा कुमारी शामिल हैं। डीपीओ कुमार सत्यम ने सभी के योगदान को संदिग्ध माना है। इनको विद्यालय अध्यापक चयन संबंधित सभी शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, परीक्षा प्रवेश पत्र और अन्य मूल दस्तावेजों के साथ 10 सितम्बर को दोपहर 12 बजे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150