गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर पुलिस ने लू’टकांड के आरोपी को देसी कट्टा व कारतूस के साथ दबोचा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर रमणी पंचायत के कमलावाहा चौर स्थित एक झोपड़ी से पुलिस ने लूटकांड के आरोपी को देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के खेसड़ाही मालिकाना गांव निवासी ओमप्रकाश सहनी के पुत्र रविकांत कुमार उर्फ रवि के रूप में की गई।
थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर कई दिनों से एक संदिग्ध युवक को देखा जा रहा है। सत्यापन के लिए अपर थानाध्यक्ष शशिशंकर कुमार को पुलिस बल के साथ भेजा गया। युवक पुलिस को देख भागने लगा । तब पुलिस ने खडेड़ कर उसे पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मार्च में समूह कर्मी से लुट हुई थी, जिसमें उक्त युवक शामिल था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में युवक अपने नानी के घर खानपुर थाना क्षेत्र के अमसौर में रहता था। इस पर वारिसनगर, खानपुर, रोसड़ा थाना सहित कुल चार लूट का मामला दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।