Samastipur

एक हफ्ते से समस्तीपुर जिले में लगातार हो रही गोलीबारी, अंजाम की परवाह किये बगैर बदमाश घटना को दे रहे अंजाम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में त्योहारी मौसम में बदमाशों की पिस्तौल से गोलियों की तड़तड़ाहट से जिले में दहशत पसर गया है। पिछले छह दिन में ही बेखौफ बदमाश अंजाम की परवाह किये बगैर एक मुखिया समेत दो लोगों को अपना निशाना बना मौत की नींद सुला चुके हैं जबकि बदमाशों की गोली से जख्मी दो लोग अस्पताल में इलाजरत है। बदमाश एक दंपती से चार लाख रुपये की भी छिनतई कर चुके हैं।

हालांकि हत्या और गोलीबारी में जख्मी होने के मामले में पुलिस घटना में संलिप्त कुछ लोगों को त्वरित कार्रवाई के तहत दबोच चुकी है, लेकिन फिर भी बदमाश घटना को अंजाम देने से परहेज नहीं कर रहे हैं। जिससे छह दिन के अंदर गोली मार हत्या और जख्मी करने की चार घटना हो चुकी है। विदित हो कि बदमाशों ने 18 सितंबर को सरेशाम शहर के बीचोबीच स्थित नीम गली में कबाड़ व्यवसायी बेचू सेठ की गोली मारकर हत्या की थी। इस घटना में पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।

इसके बाद 20 सितंबर की रात बदमाश ने लोगों की भीड़ के बीच मोरवा प्रखंड के वनवीरा पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा की उस समय गोली हत्या की जब वे एक युवक के दाह संस्कार को सम्पन्न करा रहे थे। इस मामले में भी नामजद आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर वैशाली जिला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। लेकिन अपराधी पर पुलिस का खौफ कायम नहीं हुआ।

बदमाशों ने मुफस्सिल थाने के मोहनपुर में जमीन कारोबारी गौरव मोहन त्रियाल को निशाना बनाया। इस मामले में ग्रामीणों ने भाग रहे बदमाशों में से एक को पकड़ पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इन घटनाओं की पुलिस अभी जांच में ही जुटी थी कि 23 सितंबर की रात बदमाशों ने कल्याणपुर थाने के भागीरथपुर में एक ग्रामीण चिकित्सक को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

बीते शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ले में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से निकासी कर जा रहे दंपती से चार लाख रुपये की छिनतई की। पीड़ित दंपती स्टेट बैंक से चार लाख रुपये की निकासी कर किराये के मकान में लौट रहे थे। उनके मकान से कुछ ही दूर पहले बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। लोगों में चर्चा है कि समस्तीपुर जिले में पुलिस की गश्ती की व्यवस्था कमजोर होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। गश्ती व पुलिसिंग की बेहतर व्यवस्था से ही अपराधियों में पुलिस का डर कायम होगा।

अपराध की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती है। हालांकि सभी घटनाओं का कारण अलग अलग है। किसी एक गिरोह ने इन घटनाओं को अंजाम नहीं दिया है। अपराध की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए थाना स्तर पर विशेष कार्रवाई करने और गश्ती के साथ वाहनों की चेकिंग में गति लायी जा सकेगी।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार: BPSC शिक्षक सहकर्मी शिक्षिका को लेकर हो गया फरार, मां ने दर्ज कराई अपहरण की शिकायत

बिहार में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक BPSC शिक्षक ने अपनी ही सहकर्मी…

20 मिनट ago

जय शाह बुला सकते हैं ICC बोर्ड की मीटिंग, क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन का रास्ता होगा साफ?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी कुछ…

1 घंटा ago

राहुल-प्रियंका को पुलिस ने संभल जाने से रोका: गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग; 5 किमी लंबा जाम

उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के बाद बुधवार को वहां पीड़ित परिवारों से मिलने…

2 घंटे ago

लौटकर आया समंदर, देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के CM, भाजपा ने लगा दी मुहर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  चर्चाओं और अटकलों के लंबे दौर के बाद…

2 घंटे ago

विद्यापतिनगर में सड़क दुर्घटना के दौरान साइकिल सवार वृद्ध पशुपालक की मौ’त, दूध लदे वाहन ने मारी टक्कर

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा गांव…

2 घंटे ago

जनता से संवाद के लिए 252 करोड़, कहां खर्च होंगे? तेजस्वी यादव का नीतीश की यात्रा पर तंज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद…

5 घंटे ago