समस्तीपुर में राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, 34 जिलों के 408 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में शहर के पटेल मैदान में गुरुवार से छह दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुआ। हालांकि, भारी बारिश के कारण प्रतियोगिता पटेल मैदान में बने कबड्डी कोर्ट पर नही हो पाई। इस पर जिला प्रशासन व मैच ऑफिशियल ने शाम तक बारिश थमने का इंतजार किया। लेकिन दिन भर रुक रुक कर बारिश होने की बजह से मुकाबले को पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में शुरू कराया गया।
समस्तीपुर में राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, 34 जिलों के 408 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा#Samastipur @DM_Samastipur pic.twitter.com/4Oqk2YPG4G
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 27, 2024
जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने बताया कि 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 38 जिले एंव एक एकलव्य की टीम के 468 खिलाड़ी व 78 दल प्रभारी भाग ले रहे हैं। मुकाबले शुरू होने से पूर्व तक 34 जिलों के 408 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। वही पांच जिला की टीमें आनी बाकी हैं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के भोजन व आवासन की व्यवस्था विधि महाविद्यालय में की गई है। वहीं पुरुष दल प्रभारीयों के आवासन एमएसकेजी महाविद्यालय में की गई हैं।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला एकलव्य बिहार बनाम शिवहर के बीच खेला गया। जिसमें एकलव्य ने एक तरफा मुकाबले में 37-1 से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया। इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका हौसला आफजाई कर मैच को शुरू कराया। मौके पर जिला कबड्डी संघ के राजीव चौधरी, नेशनल कबड्डी रेफरी राणा सिंह, अरुण कुमार सहित विभिन्न जिला के खिलाड़ी व दल प्रभारी मौजूद थे।