समस्तीपुर के मोहम्मद आलम के नेतृत्व में Bihar Under-19 Men’s Team घोषित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा वीनू मांकड़ ट्रॉफी मेंस अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी है। यह टीम पहले दो मैचों के लिए घोषित की गई है। टीम की कमान समस्तीपुर के मोहम्मद आलम को सौंपी गई है। सत्यम कुमार उपकप्तान होंगे। टीम के मुख्य कोच संजय कुमार होंगे जबकि सहायक कोच मोहम्मद रहमतुल्लाह होंगे। इस लिस्ट में समस्तीपुर के रहने वाले स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का नाम नहीं है क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मुकाबले के लिए भारतीय अंडर-19 टीम के साथ रहेंगे।
टीम इस प्रकार है:
- मोहम्मद आलम (कप्तान)
- आदित्य सिन्हा
- गौतम कुमार
- पृथ्वी राज
- अनुभव सिंह
- सुमन सौरभ
- मोहम्मद तौफिक
- आयुष राज
- वासुदेव प्रसाद सिंह
- तेजस्वी यादव
- अभिषेक कुमार
- सत्यम कुमार (उपकप्तान)
- बादल कुमार
- अनुज कुमार सिंह
- हर्ष पटेल
- हेमंत सिंह
- दीपेश कुमार गुप्ता
- श्वेत
- अनुराग कुमार
सपोर्टिंग स्टॉफ :
- संजय कुमार-कोच
- मोहम्मद रहमतुल्लाह-सहायक कोच
- शहबाज आलम खान-फीजियो
- अभिषेक आनंद-एस एंड सी कोच
बिहार टीम के मैच :
वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बिहार ग्रुप सी में है। इस ग्रुप में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, केरल, उत्तराखंड और सिक्किम की टीमें हैं। इस मुकाबले की मेजबानी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन करेगा।
4 अक्टूबर : बिहार बनाम उत्तराखंड
6 अक्टूबर : बिहार बनाम सिक्किम
8 अक्टूबर : बिहार बनाम मध्यप्रदेश
10 अक्टूबर : बिहार बनाम छत्तीसगढ़
12 अक्टूबर : बिहार बनाम केरल