नर्स से दु’ष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी फर्जी चिकित्सक का पिस्टल लहराते फोटो वायरल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- नर्स से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोपी फर्जी चिकित्सक डॉ. संजय कुमार की अब पिस्टल एवं बंदूक लहराते फोटो वायरल हो रही है। अलग-अलग पोज में उसकी यह तस्वीर है। हालांकि Samastipur Town Media इसकी सच्चाई का दावा नहीं करता है, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर में उक्त चिकित्सक अपने घर व कार में पिस्तौल लिये दिख रहा है। घर में वह कुर्सी पर बैठ मोबाइल पर किसी से बात कर रहा है जबकि मुंह बांधे एक लड़की बंदूक लिये हुए है। वहीं दूसरी फोटो एक कार की है जिसमें कार की खिड़की से आरोपी फर्जी चिकित्सक बाहर पिस्तौल लहरा रहा है।
इस संबंध में भाकपा माले के जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस प्रशासन से इन तस्वीरों की भी जांच कराने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि चिकित्सक का शराब, शबाब एवं हथियार का शौकीन होने की चर्चा है। उसके पास एक भी लाइसेंसी हथियार नहीं होने की भी चर्चा है तो प्रश्न यह उठता है कि चिकित्सक के पास हथियार कहां से आया।
एएसपी का बयान :