15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कैंपेन की तैयारी को लेकर नगर निगम कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नगर निगम समस्तीपुर कार्यालय कक्ष में को शुक्रवार को माहापौर अनिता राम की अध्यक्षता में 15 दिवसीय स्वच्छता कैंपेन स्वभाव स्वच्छता संरकार स्वच्छता’ एवं दो अक्टूबर को आयोजित “स्वच्छ भारत दिवस’ की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। 15 दिवसीय स्वभाव स्वधाता- संस्कार स्वच्छता (स्वच्छता ही सेवा कैंपेन) 17 सितंबर से चलायी जाएगी जो एक अक्टूबर तक चलेगा जबकि दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा।
माहापौर ने कहा कि इस कार्यक्रम में जन भागीदारी सुनिश्चित करने से यह अभियान सफल होगा। वहीं नगर आयुक्त कुमार केडी प्रोज्जवल ने अभियान की विस्तृत जानकारी देने हुए कहा कि कार्यक्रम को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है। इसमें स्वच्छता की भागीदारी के खाथ लोगों को जागरुक करते हुए उन्हें जागरूक करना है। साथ ही स्वच्छता शपथ, कार्यशाला, मैराथन, मानव श्रृंखला, युवा रैली, बेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाना है।
जबकि श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता के तहत मेगा सफाई अभियान एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर आदि का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत नगर निगम के सभी वार्डों में विशेष रूप से साफ-सफाई का अभियान चलाया जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को पटेल गोलंबर से शुरू होगी। बैठक में मुख्य रूप से उप नगर आयुक्त सिटी मैनेजर, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक सहित सभी प्रतिनिधि व नगर निगम के अधिकारी व कर्मीगण मौजूद थे।