नाबालिग लड़की का श’व बरामद मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम, समस्तीपुर पुलिस ने चटकायी लाठी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में बीते 16 सितंबर को खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी से नाबालिक बच्ची का शव बरामद होने के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने पटेल गोलंबर के पास दरभंगा-समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि घटना के तीन दिन बीतने के बाबजूद अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। जाम के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगो ने आम राहगीरों से भी मारपीट किया। सड़क जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इधर जाम की सूचना पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार, एएसपी संजय कुमार पांडेय, ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नही थे। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम को समाप्त कराया। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को भी हिरासत में लिया है।
वीडियो :
जाम कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज, नाबालिग छात्रा के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में परिजनों ने पटेल मैदान गोलंबर को किया था जाम…@Samastipur_Pol #Samastipur #samastipur_town pic.twitter.com/z4DWJdD2TX
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 19, 2024