समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल की तरफ युवती से दु’ष्कर्म, घर से भागकर अकेले निकल गई थी युवती
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 के आउटर सिग्नल की तरफ एक युवती से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामनें आया है। युवती से दुष्कर्म की शिकायत मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक वेंडर बताया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
पीड़ित लड़की मधुबनी जिले की रहने वाली बताई गई है जो घर से अकेले भाग कर निकल गई थी। इस दौरान गंगासागर ट्रेन पकड़कर वह समस्तीपुर पहुंची जहां एक वेंडर उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इधर रेल थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि पीड़ित लड़की की शिकायत पर त्वरित कारवाई कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।