Samastipur

समस्तीपुर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

IMG 20231027 WA0021IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- शिक्षा दिवस के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शिक्षा विभाग के द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने की। आयोजन में जिला स्तर पर शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए नवाचारों एवं बेहतरीन प्रयासों के लिए शिक्षकों एवं प्राधानाध्यापकों को जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी शिक्षकों द्वारा “आगामी तीन वर्षों में मेरे विद्यालय के लिए मेरे दृष्टिकोण” विषय पर चर्चा के साथ हुई, जहां सभी शिक्षकों ने जिला अधिकारी के सामने अपने-अपने विद्यालयों के लिए अपने दृष्टिकोण के बारे में बताया। जहां कुछ शिक्षकों ने स्कूलों में खुशी की कक्षाएं शुरू करने और बाल संसद में सुधार की बात कही, वहीं अन्य ने शिक्षक-छात्र अनुपात में सुधार और न्यूनतम सीखने के स्तर को बढ़ाने की बात कही।

शिक्षिका डॉली मिश्रा ने लड़कियों के स्कूल ड्रॉप-आउट के अनुपात में सुधार लाने और छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने की बात कही; इसी तरह शारीरिक शिक्षा शिक्षक जितेन्द्र कुमार ने समस्तीपुर जिले से अधिक से अधिक छात्रों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खेलों में प्रतिनिधित्व के लिए प्रेरित करने का अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षक अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं जैसे रचनात्मक शिक्षा में सुधार, उपस्थिति में सुधार, स्वास्थ्य में सुधार, सार्वजनिक भाषण कौशल विकसित करना और स्कूलों में रचनात्मक शिक्षण तकनीक विकसित करना। जिला अधिकारी ने शिक्षकों की सारी बातें धैर्यपूर्वक सुनीं।

जिला अधिकारी ने सबसे पहले सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा सभी शिक्षकों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया। जिला अधिकारी ने सीमित संसाधनों में प्रभावशाली कार्य करने वाले शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने सभी शिक्षकों को सलाह दी कि यदि उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम तुरंत नहीं मिल रहा है तो भी निराश न हों, बल्कि धैर्य रखें।जिला अधिकारी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि विद्यार्थी शिक्षक का दर्पण होते हैं, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि शिक्षक उनमें अच्छी आदतें डालें ताकि वे भविष्य में सफल हो सकें।

इसके अलावा जिला अधिकारी ने विद्यार्थियों की क्षमता को पहचानने तथा उन्हें अच्छी दिशा देने में मदद करने के लिए भी शिक्षकों की सराहना की। अंत में जिला अधिकारी ने जिला शिक्षा विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों को ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बधाई दी, जिसमें शिक्षकों की सराहना की जा सके। अंत में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) ने जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग की पूरी टीम एवं उपस्थित सभी शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का अंत किया।

Avinash Roy

Recent Posts

जमीनी विवाद में चाचा-भतीजा के बीच हिंसक झड़प, दोनों पक्षों से महिला समेत चार घायल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के भरपूरा जयराम…

27 minutes ago

विशनपुर चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक…

2 hours ago

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया पाॅकेटमार, यात्री की जेब से पर्स चुराकर भागने की कर रहा था कोशिश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को…

2 hours ago

शाहपुरपटोरी, मोहिउद्दीननगर व विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन की आय में 9 करोड़ से अधिक का गबन, ऐसे दिया घोटाले को अंजाम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  राजकीय रेल थाना बछवाड़ा के अधीन शाहपुर पटोरी,…

6 hours ago

बिहार में तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रैक पहुंचा, समस्तीपुर मंडल के इस रूट पर चलाने की है तैयारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार को तीसरी और समस्तीपुर मंडल को दूसरी…

6 hours ago

बिहार के 5 जिलों समेत देश के 244 इलाकों में कल मॉक ड्रिल, युद्ध के दौरान बचाव के तरीके बताए जाएंगे

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच कल देश के 244 इलाकों में…

7 hours ago