पुलिस लाइन में हुआ सम्मान समारोह सह बड़ा खाना का आयोजन, SP ने मेजबानी करते हुए खुद परोसा भोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर पुलिस विभाग की ओर से दुधपुरा पुलिस लाइन में सम्मान समारोह सह बड़ा खाने का आयोजन किया गया। इस दौरान संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कहा कि चुनाव में सभी कर्मियों ने संयम एवं अच्छे व्यवहार का परिचय देते हुए चुनाव संपन्न करवाया इसलिए सम्मान समारोह सह बड़ा खाना का आयोजन किया गया है। चुनाव के दौरान व उससे पूर्व कोई शिकायत नहीं मिली, यह बेहतर रहा।
पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी का इस दौरान बेहतर समन्वय देखने को मिला। उन्होंने कहा कि आज बड़ा खाना का आयोजन किया गया है। यह पुलिस की पुरानी परंपरा रही है। किसी बड़ी चुनौती को सम्पन्न कराए जाने बाद इसका आयोजन किया जाता रहा है ताकि, इस दौरान सामने आयी खट्टी मीठी यादें को भुनाकर नए उर्जा के साथ एक बार पुनः आगे बेहतर कार्य किए जाए।
इस दौरान लोकसभा चुनाव में शामिल होने वाले सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को डीएम योगेन्द्र सिंह व एसपी विनय ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर के लगभग 70 प्रशासनिक अधिकारी व कर्मी के अलावा पुलिस प्रशासन से 1145 सिपाही, 67 हवलदार, 350 जमादार, 135 दरोगा, 33 इंस्पेक्टर, 10 डीएसपी व 9 सार्जेंट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समस्तीपुर पुलिस लाइन में बड़ा-खाना का आयोजन, SP विनय तिवारी ने की मेजबानी, खुद ही मेहमानों को परोसा लिट्टी-चोखा…@Samastipur_Pol @vinayomtiwari#samastipur#samastipur_town pic.twitter.com/0fCmjKhmge
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 7, 2024
इससे पहले सदर एसडीपीओ सह एएसपी संजय पाण्डेय ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों को एसपी ने अपने हाथों से खाना परोसकर परंपरा को निभाया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, नगर आयुक्त केडी प्रोज्जवल, अपर समाहर्ता अजय तिवारी, अपर समाहर्ता आपदा राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ दिलीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। मंच संचालन शिक्षक सौरव कुमार ने किया।