समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान में चल रहे राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन ग्रुप राउंड के लीग मुकाबले खेले गए। जिसमें एकलव्य बिहार, पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं लखीसराय की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीत गए अगले राउंड में प्रवेश किया।
खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में इंडोर हॉल में शुक्रवार को वैशाली ने जमुई को 47-16 से, भागलपुर ने नालंदा को 30-25 से, मधेपुरा ने खगड़िया को 45-10 से, गया ने मुंगेर को 37-17 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इसी तरह पटना ने सारण को 31-20 से, मुजफ्फरपुर नें मुंगेर को 30-20 से, मधुबनी ने नवादा को 45-31 से एवं सुपौल ने पूर्वी चंपारण को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-20 से हराकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया।
वहीं सिवान ने रोहतास को 31-10 से, कटिहार ने किशनगंज को 31-12 से, अरवल ने सीतामढ़ी को 31-24 से, एवं लखीसराय ने भोजपुर की टीम को 36-18 सें पराजित अपने-अपने ग्रुप लीग मुकाबले में अगले राउंड में प्रवेश किया। पूरे मुकाबले में नेशनल रेफरी राणा रणजीत सिंह व अरुण कुमार कुमार के नेतृत्व में गया के आनंद शंकर तिवारी व प्रिंस कुमार, बक्सर के जयशंकर चौधरी व मोनू ओझा, पटना के अविनाश कुमार व ऋषिकेश एवं सुभाष कुमार, दरभंगा की ज्योति कुमारी, बेगूसराय के नंदन कुमार, सहरसा के रवि कुमार, जावेद सिद्दीकी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी आकाश, जिला कबड्डी संघ के राजीव मिश्रा, सहायक वरुण कुमार सिंह, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, राजीव तिवारी, राहुल कुमार, रजनीश कुमार पाण्डेय, उमेश कुमार सहित कई खेल शिक्षक मौजूद थे।
बिहार के कैमूर जिले से देशभक्ति की एक मिसाल पेश करने वाला मामला सामने आया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहनपुर :- एक ऐसे प्रेम प्रसंग का मामला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पहलगाम में हुए आतंकियों के क्रूर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर विधानसभा के अंतर्गत स्थित सिंघियाखुर्द…