समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

Samastipur Town द्वारा फर्जी BPSC शिक्षक खुलासे के बाद विद्यालय से बहाना बनाकर गायब होने लगे संदिग्ध शिक्षक

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विभूतिपुर :- Samastipur Town Media द्वारा बीपीएससी टीआरई-1 में फर्जी तरीके से शिक्षक बहाली की खबर लगातार प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद संदिग्ध शिक्षकों ने स्कूल छोड़ दिया है। कुछ स्वास्थ्य का हवाला देकर स्कूल से लातपा हो गये हैं तो कुछ बिना सूचना के गायब हो गये हैं। जबकि कुछ संदिग्ध शिक्षक पहले से ही विद्यालय से फरार थे। Samastipur Town द्वारा फर्जी शिक्षक बहाली की खबर लगातार दिखाए जाने के बाद तत्कालीन डीएम योगेंद्र सिंह के द्वारा संज्ञान लेकर जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाने के आदेश से फर्जी तरीके से विभूतिपुर में बहाल हुए शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय समर्था के शिक्षक अमरजीत कुमार और पंकज कुमार साहू बिना सूचना के सोमवार से फरार हो गये। जबकि दोनों 5 सितंबर तक विद्यालय आते जाते रहे हैं। बताया जाता है कि इन दोनों शिक्षकों का 15 दिनों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण भी नहीं हुआ है। इन दोनों शिक्षकों का नाम ई-शिक्षा पोर्टल पर पंचायत शिक्षक के रूप में दर्ज किया गया है जबकि अन्य शिक्षकों का चयन बीपीएससी द्वारा टीआरई-1 चढ़ा है।

IMG 20240904 WA0165

IMG 20230604 105636 460

पंचायत शिक्षक के रूप में इनका नाम चढ़ना संदेह के घेरे में हैं, जो जांच के बाद खुलासा हो सकता है। मध्य विद्यालय समर्था की प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी ने बताया कि जैसे ही मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना मुझे मिली मैंने इससे संबंधित जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को ईमेल के माध्यम से भेज दी थी। उन्होंने बताया कि अमरजीत कुमार और पंकज कुमार साहू सोमवार से बिना सूचना के अनुपस्थित हो गए हैं और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है।

IMG 20240904 WA0139

Picsart 24 09 06 21 32 17 769
अब्सेंटी

इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय शिशबन्नी की शिक्षिका इंदु कुमारी का जब नाम आया तो वह भी अस्वस्थता का कारण बताकर सोमवार को विद्यालय नहीं आई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इंदू कुमारी दो दिन की अस्वस्थता का आवेदन देकर विद्यालय नहीं आई है। Samastipur Town Media में आ रही खबरों के बाद जब इनके प्रमाण पत्र की जांच की गई तो औपबंधिक नियुक्ति पत्र, एवं नियुक्ति पत्र का पत्रांक एक ही पाया गया है।

Picsart 24 09 06 21 35 44 019
अब्सेंटी

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

वहीं प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया के शिक्षक सुधांशु कुमार भी सोमवार को विद्यालय नहीं आए जबकि शिल्पी कुमारी भी फरार चल रही है। सुधांशु कुमार दुर्घटना का कारण बताकर सोमवार को विद्यालय में नहीं आए। प्रभारी प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार टंडन ने बताया कि शिल्पी कुमारी ने 28 नवंबर 23 को योगदान की थी। योगदान के बाद एक फरवरी 24 से वह फरार है। वही सुधांशु कुमार 5 सितंबर तक विद्यालय आए हैं। आज उन्होंने फोन पर सूचना देकर बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं जिसके कारण विद्यालय नहीं आए। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय आलमपुर मुसहरी की शिक्षिका ममता कुमारी 5 फरवरी 24 से विद्यालय से फरार है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका माला कुमारी ने बताया कि ममता कुमारी ने 29 नवंबर 23 को यहां ज्वाइन की थी। पिछले 5 फरवरी को थंब इंप्रेशन के लिए निकली तो अब तक विद्यालय नहीं आई है।

IMG 20240426 WA0004

IMG 20240414 WA0005

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150