बुधवार, सितम्बर 18, 2024

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

फर्जीवाड़ा : एक ही विश्वविद्यालय से डीएलएड डिग्रीधारी है संदिग्ध शिक्षक? जांच के बाद ही हो सकेगा खुलासा 

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर में शिक्षक बहाली में हुए फर्जीवाड़ा मामले में अब यह खुलासा हुआ है कि कई संदिग्ध शिक्षकों की डीएलएड की डिग्री एक ही विश्वविद्यालय की है। विभूतिपुर में ऐसे पांच संदिग्ध शिक्षकों का डीएलएड प्रशिक्षण डिग्री एक ही यूनिवर्सिटी का है। जिसमें मध्य विद्यालय समर्था में नवनियुक्त टीआरइ एक के तहत बहाल शिक्षक अमरजीत कुमार और पंकज कुमार साहू, प्राथमिक विद्यालय शिशवन्नी की इंदु कुमारी, प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया की शिल्पी कुमारी एवं प्राथमिक विद्यालय आलमपुर मुसहरी के ममता कुमारी का डीएलएड डिग्री एक ही यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है।

वैसे Samastipur Town Media में खबर आते ही फर्जी बहाल सभी शिक्षक 5 सितंबर के बाद से विद्यालय से फरार है। इन सभी संदिग्ध शिक्षकों का सभी प्रमाण पत्र एवं बहाली प्रक्रिया की जांच चल रही है। वैसे जांच के बाद ही पता चल पायेगा की इनकी डिग्री कहाँ तक सही है। उधर जांच टीम के पास गुरुवार को संबंधित स्कूलों के एचएम संदिग्ध शिक्षकों के योगदान संबंधित अन्य कागजात लेकर पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को सभी सिर्फ बहाली के कागजात लेक गये थे। जिस पर अपर समाहर्ता आपदा ने सभी को विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी और वेतन भुगतान के संबंध में की गयी कार्रवाई के कागज के साथ कलेक्ट्रेट में गुरुवार को तलब किया था। जांच को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। किस पर और कब गाज गिरेगी इसकी आशंका से सभी चितिंत हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150