समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में SP रह चुके ह्रदयकांत व विनय तिवारी समेत 13 IPS अधिकारी जा रहे ट्रेनिंग में, लिस्ट में कौन-कौन हैं देखें…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

भारतीय पुलिस सेवा के 13 अधिकारी 25 दिनों के लिए ट्रेनिंग में जाएंगे। इन सभी अधिकारियों का 2 से लेकर 27 दिसंबर तक सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद में फेज 3 का प्रशिक्षण है। हैदराबाद में ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए बिहार कैडर के 13 आईपीएस अधिकारियों का चयन किया गया है। इसमें पुलिस अधीक्षक रेल मुजफ्फरपुर विनय तिवारी व समादेष्टा बिविसैपु- एक हृदयकांत भी शामिल हैं। यह दोनों ही समस्तीपुर जिले में एसपी रह चुके हैं।

यह आईपीएस जाएंगे ट्रेनिंग पर :

इनमें सीआईडी के एसपी रवि रंजन कुमार, गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा इनामुल हक मेंगनू, बिविसैपु.- 6 मुजफ्फरपुर के समादेष्टा रामाशंकर राय, सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशाल शर्मा ,समादेष्टा बिविसैपु -10 उपेंद्रनाथ वर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक रेल गौरव मंगला, पुलिस अधीक्षक साइबर डी. अमरकेश, सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर बीणा कुमारी, पुलिस अधीक्षक अभिलेख ब्यूरो पंकज कुमार, समादेष्टा बिविसैपु -5 योगेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक रेल मुजफ्फरपुर विनय तिवारी, समादेष्टा बिविसैपु- एक हृदय कांत , समादेष्टा बिविसैपु-16 अनंत कुमार राय शामिल हैं।

21102024183413 0 1729515847450

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150