समस्तीपुर : छठ पर किसी तरह की दुर्घटना नहीं हो, इसके लिए रेलवे ने सतर्कता को बढ़ा दिया है। ऐसे रेलवे ट्रैक, जो छठ घाट के पास से गुजरते हैं, या व्रती के आगमन की जगह है। ऐसे में इन स्थानों पर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी। कौशन पर ट्रेन चलायी जाएगी। इसके साथ ही यहां कर्मचारियों की भी तैनाती होगी जो दोनों पहर व्रतियों की आवाजाही की व्यवस्था को देखेंगे। इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी बल भी तैनात रहेंगे।
समस्तीपुर रेल मंडल में 100 से अधिक घाट चिन्हित किए गए हैं, जो रेलवे ट्रैक के पास है। ऐसे में इनकी सतर्कता और भी बेहतर रहेगी। वहीं स्टेशनों पर वाणिज्य कर्मचारी एवं टीटीई द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ समन्वय स्थापित कर सामान्य श्रेणी के कोच में चढ़ने-उतरने के साथ फुटओवर ब्रिज और कॉन्कोर्स होते हुए यात्रियों का कतारबद्ध आवागमन सुनिश्चित किए जाएंगे।
प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज से पार्सल और अन्य सामान हटाकर उन्हें यात्री आवागमन हेतु अवरोध मुक्त रखा जाएगा। स्टेशन के कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेंगे। जहां आरपीएफ के स्टाफ निगरानी रखेंगे। व्यवस्था के लिए राज्य से होमगार्ड के जवानों की मांग की गई हैं जिन्हें भीड़ नियंत्रण व्यवस्था में लगाया जाएगा। फायर ब्रिगेड की तैनाती भी प्रमुख स्टेशनों पर की जाएगी।
बेहतर तथा त्वरित संचार के लिए आवश्यक अधिकारी तथा कर्मचारियों को वॉकी टॉकी भी प्रदान किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त वॉकी टॉकी का प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित जिले के डॉक्टर्स के नाम तथा संपर्क नंबर भी स्टेशनों पर रखे जाएंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…
अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…
बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिक्षकों…