समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

दीपावली आज, सिर्फ गांव ही नहीं समूचा शहर भी आज मिट्टी के दीये से होगा जगमग

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- दीपों का पर्व दीपावली आज गुरुवार को है। हालांकि एक दिन पूर्व ही बुधवार को घर-आंगन झालरों से सज चुके हैं। बाजार भी दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार हो गया है। इस बार सिर्फ गांव ही नहीं समूचा शहर भी मिट्टी के दीये से जगमग होगा। बाजार में लगभग सभी चौक चैराहो पर मिट्टी के दीयों की जबरदस्त बिक्री हुई है। बुधवार को जिला के बाजारों में काफी रौनक रही। लोग सुबह से ही दिवाली के लिए मिठाई, ड्राई फ्रूट, मोमबत्ती, रंगोली का सामान खरीदने के लिए बाजार में पहुंच गए थे।

भोला टॉकीज चौक, काली स्थान, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, गणेश चौक, मगरदही घाट, रामबाबू चौक, स्टेशन रोड, मारबाड़ी बाजार, गोला रोड, गुदरी बाजार, मुलचंद रोड सहित लगभग हर चौक-चौराहों स्थित फुटपाथों पर अस्थायी दुकानें सुबह से ही सज गई थीं। इन जगहों पर सामान की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व घरों की साफ-सफाई भी की गई। धन व ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री माता लक्ष्मी की पूजा को लेकर लोगों ने विशेष रूप से मिट्टी के दीये, मोमबत्ती की खरीदारी की।

IMG 20241026 WA0019

IMG 20230604 105636 460

धन व ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री माता लक्ष्मी की पूजा को लेकर लोगों ने माता लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा की भी जमकर खरीदारी की। वहीं बाजारों में लकड़ी और थर्मोकोल से बने रंग बिरंगे घरौंदा व मिट्टी के बर्तन की खरीदारी हुई। बाजार में रंग-बिरंगी रंगोली व स्टीकर की सजी दुकानों पर बच्चों की अधिक भीड़ देखी गई। अपने मनपसंद सांचे वाली रंगोली, माता लक्ष्मी की चरण पादुका स्टीकर, घर की सजावट के लिए बंधन वाल, मोती की माला, प्लास्टिक के कलश की खरीदारी की।

IMG 20240904 WA0139

दुकानदारों के चेहरे पर दिखी रौनक

लोगों ने मिट्टी के बने भगवान गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ ही पूजन सामग्री मे प्रयोग होने वाले दिये, लाई, बतासे, गट्टे, फूल आदि सामग्री की जमकर खरीददारी की। जिससे दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक देखी गई। मिट्टी की मूर्तियां साइज के हिसाब से बेची गई। मूर्तियों के साथ मिट्टी से बने खिलौने भी बिके। इसके अलावा लोगों ने रंग-बिरंगी मोमबत्तियां भी खरीदीं तथा रंगोली बनाने के लिए बाजार में आए उपकरणों को खरीदा ताकि आसानी से अच्छी रंगोली बनाई जा सके। दिवाली पर्व मानने के लिए घरों में झालरें भी खरीदी गई।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

InCollage 20241030 092403732 1 scaled

मिठाई व पटाखों की दुकानों पर रही भीड़

मिठाई के साथ ही ड्राई फ्रूट की दुकानों में भी जमकर खरीदारी हुई। शहर की प्रमुख मिठाई की दुकानों में लड्डू, काजू कतली, बेसन, बर्फी के साथ ही रसगुल्लों की जमकर बिक्री हुई। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों ने गिफ्ट पैक भी जमकर खरीदे। चॉकलेट पैक 50 रुपये से लेकर एक हजार रुपये में बिके। डेली नीड्स व किराना की दुकानें भी गुलजार रहे। यहां काजू, पिस्ता, बादाम, किशमिश के पैक भी खूब बिक्री हुई। ड्राई फ्रूट के पैक 350 रुपये से लेकर वजन और आइटमों के अनुसार 1500 रुपये तक में बिके। वहीं लोगों ने मुर्गा छाप, अनार और फुलझड़ी खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।

Samastipur Town Adv

images 21

दीवाली पर ऐसे करें पूजा-अर्चना

दीपावली पर इस बार चार योग बन रहे हैं। चार ग्रहों का एक समय में अपनी-अपनी राशि में होना एक दुर्लभ संयोग है। पंडितों के अनुसार लक्ष्मी, गणेश व कुबेर भगवान की षोडशोपचार पूजा कर घर के मुख्य दरवाजे पर प्रदूषण नियंत्रण को ध्यान मे रखते हुए गेंहू रखकर उस पर उत्तराभिमुख, पूर्वाभिमुख, पश्चिमाभिमु घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर कर रख देंगे। इसके बाद ‘दीपज्योति परं ब्रह्म दीप ज्योतिजनार्दन दीपो हरतु मे पापं सांध्यदीप नामोस्तुते,शुभं करोतु कल्याणमारोग्यं सुखसम्पदम् शत्रुबुद्धिविनाशं च दीपज्योतिर्नमोस्तुते कह कर देवी-देवताओं की आराधना करें।

Samastipur Town Adv

आभूषणों की भी खूब हुई खरीदारी

दीपावली को लेकर लोगों ने बुधवार को भी आभूषणों की खरीदारी की। जिसमें सोने की अंगूठी,झूमका, बाली, हार, नेकलेस, मंगलसूत्र ,हीरे जड़ित गहने और चांदी की पायल की जमकर खरीदारी की। ग्राहकों को आभूषणों की खरीदारी करने पर कंफर्म गिफ्ट, कैश खरीदारी पर 10 से 20 प्रतिशत छूट व गिफ्ट और मेकिंग चार्ज मुफ्त आदि के ऑफर लाभ दिया गया। ग्राहकों ने अपनी डिमांड व पसंद के अनुसार तरह-तरह के लेटेस्ट डिजाइन के आभूषणों की खरीदारी की। काफी संख्या में महिलाओं ने तरह-तरह के डिजाइन के सोने,चांदी व हीरे के आभूषणों की खरीदारी की।

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150