समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक दिल दहला देने वाली खबर सामनें आयी है जहां एक ट्रक चालक ने साइकिल सवार अधेड़ को कुचलने के बाद उसे कई किलोमीटर तक घसीटता रहा। मामला बेगूसराय जिले और समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के सीमावर्ती रसीदपुर गांव में ट्रक की चपेट में आने के बाद चक्के में फंसे मृतक के शव लेकर भाग रहा चालक दलसिंहसराय में धराया है।
लोगों ने चालक की पिटाई करने के बाद उसे सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक के चालक को अपने कब्जे में लेने के बाद मृतक की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक में फंसे शख्स के शव को कई किलोमीटर तक घसीटने का सीसीटीवी वीडियो भी सामनें आया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को बेगूसराय के रसीदपुर में साइकिल सवार एक अधेड़ को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में ले लिया। हादसे के बाद उसकी लाश ट्रक में ही फंस गयी। उसके बावजूद रोकने के बजाय चालक ट्रक लेकर भागने लगा, जिसके बाद रसीदपुर के लोगों ने उसका पीछा करना शुरू किया।
बताया गया है कि कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में आरबी कॉलेज के पास सड़क पर वाहनो की भीड़ के कारण ट्रक चालक आगे नहीं भाग सका। तब तक पीछा करने वाले भी पहुंच गए और चालक को ट्रक से उतार पिटाई शुरू कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस पहुंची और चालक को अपने कब्जे में ले लिया। इधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर शदर अस्पताल भेज दिया है और मृतक की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है। ट्रक चालक पूर्णिया से पटना जा रहा था। ट्रक पर डाक पार्सल लिखा हुआ है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- अगले चार दिनों तक आसमान साफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- व्यवहार न्यायालय के एडीजे शशिकांत राय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस की अलग-अलग टीम बैंक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ…
भारतीय सेना पाकिस्तान को सीमा से लेकर हवाई में ताबड़तोड़ जवाब दे रही है। पिछले…