दलसिंहसराय में एसडीपीओ के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, शहर से निकलकर NH-28 पर समाप्त हुआ मार्च
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय में एसडीपीओ विवेक शर्मा अए नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। दलसिंहसराय थाना परिसर से शुरू फ्लैग मार्च अम्बेदकर नगर, मनोकामना मंदिर, मेन बाजार, थाना रोड होते हुये सरदारगंज एनएच-28 पहुंचने पर समाप्त हुआ। एसडीपीओ ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की लोगों से अपील की। मार्च में इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, एसआई समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
दलसिंहसराय में एसडीपीओ के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, शहर से निकलकर NH-28 पर समाप्त हुआ मार्च#Samastipur #Dalsinghsarai @Samastipur_Pol pic.twitter.com/hCjkVPVED1
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 9, 2024