समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे दोनों ओर सजने वाली सब्जी मंडी की दुकानों को कल तक हटाने का निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग में बरहेता बैजलपुर गांव में सड़क किनारे दोनों ओर सजने वाली सब्जी मंडी की दुकानो को सोमवार तक हटाया जाएगा। जो भी दुकानदार सोमवार तक दुकान नहीं हटाएंगे पुलिस उनकी दुकान बंद कराने के साथ सामान जब्त कर लेगी। सब्जी मंडी के कारण सड़क पर जाम लगने के साथ हादसे की आशंका बनी रहने के कारण पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
बताया जाता है कि बैजलपुर में सड़क किनारे सब्जी मंडी सजने के कारण भीड़ लगी रहती है। जिससे मंडी के समय सड़क हमेशा जाम रहता है। इससे दरभंगा से मधुबनी, समस्तीपुर व पटना जाने वाले यात्री बस के चालकों के अलावा अन्य वाहन के चालकों को उधर से गुजरने में मुसीबत उठानी पड़ती है।
वाहन चालकों के अलावा राहगीर पर जाम के कारण परेशान होते हैं। जिससे भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सीओ शशिरंजन कुमार एवं प्रशिक्षु डीएसपी व कल्याणपुर थाना अध्यक्ष विकास केशव दलबल के साथ बैजलपुर सब्जी मंडी पहुंच्च सब्जी बेचने वालों को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
पुलिस की भारी भरकम संख्या देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हालांकि मंडी लग जाने के कारण कुछ लोगों ने प्रशासन की टीम से दुकानों को हटाने के लिए समय देने का आग्रह किया। जिसके बाद सीओ व थाना अध्यक्ष ने विचार विमर्श के बाद सभी को दुकान हटाने के लिए सोमवार तक का समय दिया। उन्होंने सभी को स्प्ष्ट कहा कि सोमवार के बाद किसी की नहीं सुनी जाएगी। जो भी सड़क किनारे दुकान लगाते मिलेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी व थाना अध्यक्ष विकास केशव ने बताया कि सभी को मुख्य सड़क से हटकर सब्जी मंडी लगाने का निर्देश दिया गया है।