देर रात घर में चोरी करते रंगे हाथों धराया चोर, दो फरार; खटपट की आवाज सुनकर जग गये थे गृहस्वामी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर वार्ड संख्या-2 में बीते देर रात एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे एक चोर को गृह स्वामी के द्वारा पकड़ कर मुफस्सिल थाने को सुपुर्द किया गया। उक्त चोर की पहचान चकनूर के शंकर साहनी के पुत्र गणेश सहनी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात चकनूर स्थित भोला राय के पुत्र मनीष कुमार के घर में कुछ चोर चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।
इस दौरान खटपट की आवाज सुनकर गृह स्वामी जग गये। देखा तो छत की तरफ एक युवक भाग रहा था। इसके बाद दौड़कर एक चोर को पकड़ लिया। इसके बाद मुफस्सिल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ थाने ले आया। इसको लेकर गृह स्वामी ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें गणेश सहनी के अलावा नीरज कुमार व एक अन्य को आरोपी बनाया गया है। मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पकड़ाए चोर को जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।