Samastipur

शहर के गुदरी बाजार में किराना दुकानदार के कर्मी को गोली मारने के मामले में दूसरा कर्मी ही संदेह के दायरे में

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर : शहर में सुबह से शाम तक अति व्यस्त रहने वाले गुदरी बाजार में दिनदाहड़े गोली चलने की आवाज सुन लोगों में कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों के भाग जाने के बाद किराना व्यवसायी की दुकान के पास लोगों की भीउ़ उमड़ गयी। बाजार में भीड़भाड़ के बावजूद हुई घटना से सभी हतप्रभ की मुद्रा में थे। सकते में डूबे कई दुकानदार तो तब दुकान से बाहर निकले जब स्थिति पूरी तरह शांत हो गयी।

लोगों के जुटने के बाद गोली लगने से जख्मी किराना दुकानदार राजकुमार गुप्ता के कर्मी उजियारपुर निवासी अमरेश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे रेफर किये जाने के बाद शहर के ही आदर्शनगर स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार जांच में जुटे हुए हैं।

लोगों में व्याप्त चर्चा के अनुसार, किराना दुकानदार के घर में बदमाश के घुसने व गोली चलाने की घटना में उनके ही एक कर्मी का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है। इसका कारण यह है कि दुकानदार के घर के नीचे दुकान व उपर में आवास है। जिसमें जाने के तीन रास्ते हैं। एक रास्ता दुकान होकर व दूसरा आम रास्ता है। जबकि एक तीसरा रास्ता पीछे से है जिसका सिर्फ दुकानदार ही उपयोग करता है या फिर उसकी अनुमति से ही कोई उपर जाता था। बताया जाता है कि बदमाश उसी निजी रास्ते से दुकानदार के आवास में पहुंचे। बदमाशों को उस रास्ते दुकानदार के ही एक कर्मी ने पहुंचाया। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

गुदरी बाजार में रहती है भीड़ :

विदित हो कि गुदारी बाजार सोने चांदी का सबसे बड़ा बाजार है। धनतेरस को लेकर सभी दुकानदार महीनों से तैयारी में लगे हुए थे। सभी बेहतर व्यवसाय की उम्मीद लगाये हुए थे, लेकिन पर्व के समय हुई इस घटना से सभी सशंकित हो गये हैं। गुदरी बाजार में सोने चांदी के अलावा किराना, मसाले, सब्जी, मछली, कपड़े का भी बड़े पैमाने पर कारोबार होता है। जिससे दिनभर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। सुबह होने के साथ गुदरी बाजार में लोगों की आवाजाही भी शुरू हो जाती है।

बाइट :

सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि किराना व्यवसायी से बदमाशों ने लूटपाट नहीं की है। पीेछे के रास्ते से आवास में बदमाश उपर गये। सभी बिन्दुओं पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।

वीडियो :

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार में अमेरिका के बराबर हाइवे होंगे, चार साल में बदलेगी सूरत; नितिन गडकरी का ऐलान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…

2 घंटे ago

बिहार पुलिस करेगी हथियार के साथ ‘मिर्च’ का भी इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह

बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…

3 घंटे ago

वे NDA में थे कब? चाचा पशुपति पारस पर चिराग पासवान का तीखा वार

पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…

4 घंटे ago

वे एनडीए में थे कब? पशुपति पारस पर चिराग पासवान का तीखा वार,बोले- अलग तो वह होता हो जो…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…

4 घंटे ago

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए इस दिन से होगा फिजिकल टेस्ट, आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…

5 घंटे ago

शिक्षकों के ट्रांसफर पर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब फिर से आवेदन दे सकेंगे शिक्षक, पुराने सभी आवेदन रद्द

बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिक्षकों…

6 घंटे ago