समस्तीपुर :- बीते 21 अक्टूबर को शहर के पटेल चौक स्थित पीपी ज्वलेर्स में दिनदाहड़े 35 लाख रुपये के जेवर लूटकांड मामले में बेगूसराय पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। लूटकांड के मास्टरमाइंड में समस्तीपुर के बदमाश सुभाष झा नाम सामनें आ रहा है। वहीं पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में बेगूसराय जिले के ही मटिहानी थाना के मनिअप्पा गांव निवासी तारकेश्वर झा का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ चंदन झा, साहेबपुरकमाल थाना के सनहा पुरबारी निवासी नरारायण झा का पुत्र संजय कुमार झा उर्फ सोनू, नावकोठी थाना के पहसारा गांव निवासी योगेन्द्र झा का पुत्र आनंद भारती व दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना के बीहट मउ निवासी प्रवीण कुमार झा का पुत्र सौरभ कुमार झा का नाम शामिल है।
पुलिस इन लुटेरों के पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 12 गोलियां, एक पिलेट एक, पांच मोबाइल, एक मैगजीन, एक चाकू, दो बाइक, एक डायरी बरामद किया है। इसमें अबतक छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ज्वेलरी शॉप लूटकांड का खुलासा हो गया। यह दावा एसपी मनीष कुमार ने किया है। वे बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर लूटकांड में पुलिस उपलब्धि की जानकारी दे रहे थे।
एसपी ने बताया कि लूटकांड में कुल नौ लुटेरे थे। इनमें अबतक छह को दबोचा गया। जबकि इस लूटकांड का सरगना समस्तीपुर का रहने वाला है जो अपने अन्य साथियों के साथ फरार चल रहा है। एसपी ने बताया कि घटना के दिन दुकादार व कर्मियों के सहयोग से दो लुटेरों को पकड़ा गया था। दुकानदार द्वारा चलायी गोली से दोनों लुटेरे जख्मी हुए थे। पुलिस हिरासत में इलाजरत दोनों लुटेरों से पूछताछ के दौरान लूटकांड में शामिल सरगना समेत अन्य सहयोगियों का नाम बताया। साथ ही षडयंत्र में कौन-कौन लोग शामिल थे उसका भी नाम बताया।
एसपी ने बताया कि लुटेरों की निशानदेही के आधार पर सर्वोदयनगर मोहल्ले से अभिषेक कुमार झा को दबोचा गया। उसके पास से एक डायरी, एक गोली व एक मोबाइल मिला। उसके मोबाइल व डायरी के आधार पर अन्य तीन बदमाशों को दबोचा गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों के द्वारा नौरंगा पुल के समीप शीतला मंदिर गली स्थित शंकर सिंह की चहारदीवारी के पास छुपाया गया एक पिस्टल व तीन गोलियां बरामद की गयी।
एसपी ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में लूट मामले में दुकानदार की लिखित शिकायत पर 35 लाख रुपये के जेवरात लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। लूटकांड का वीडियो फुटेज देखने से लगता है कि सरगना को अधिक जेवर हाथ नहीं लगे हैं। हालांकि अन्य फुटेज का अध्यन किया जा रहा है। जबकि पुलिस की ओर से दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…