समस्तीपुर : मुख्यमंत्री बिहार द्वारा ग्रामीण विकास अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को राशि हस्तांतरण किया गया। जिसका प्रतीकात्मक रूप से विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से राशि एवं चेक वितरण कार्यक्रम किया गया। जीविका परियोजना अंतर्गत राज्य स्तर पर सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 34 हजार लाभार्थियों को 113 करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण, 48500 स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 400 करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण व 15314 स्वयं सहायता समूह को 537 करोड़ 33 लाख रुपये की बैंक ऋण की राशि का विभिन्न बैंकों के माध्यम से हस्तांतरण किया गया।
जिला स्तर पर जिला परियोजना द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 735 परिवारों को दो करोड़ 58 लाख 46 हजार रुपये का हस्तांतरण, 2562 स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 26 करोड 35 लाख 40 हजार रुपये का हस्तांतरण एवं विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 305 जीविका स्वयं सहायता समूहों को 11 करोड़ 47 लाख 50000 रुपये का विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण राशि का हस्तांतरण किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत समस्तीपुर जिला को वित्तीय वर्ष में 2024-25 में कुल लक्ष्य 13489 निर्धारित किया गया है जिसके विरुद्ध जिला स्तर पर कुल 11789 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। कुल 9972 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 39 करोड़ 88 लाख 80 हजार रुपये का हस्तांतरण किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा प्रतीकात्मक रूप से सभी लाभुकों को राशि स्वीकृति पत्र एवं चेक प्रदान किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, निदेशक डीआरडीए आशुतोष कुमार, डीपीएम जीविका सहित संबंधित पदाधिकारी एवं लाभुक उपस्थित थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े बैंक ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पुलिस सुरक्षा को चुनौती देते हुए…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े बैंक ऑफ…