स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के तहत समस्तीपुर नगर निगम द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : भारत स्वच्छता मिशन अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कैंपेन 2024 अंतर्गत मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां शिक्षकों, समाजसेवी, सफाई कर्मी व गण्यमान लोगो ने रक्तदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने निगम प्रशासन के कर्मचारियों के स्वास्थ्य की भी जांच की।
अवसर पर नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के चल रहे प्रयासों के तहत निगम प्रशासन शहर में साफ-सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2024 अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा की इस बार की थीम, “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” का उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक में स्वच्छता को एक स्वाभाविक आदत और मुख्य सामाजिक मूल्य बनाना है।
यह अभियान जन भागीदारी को प्रोत्साहित करता है और सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है। यह जमीनी स्तर पर विभिन्न गतिविधियों को एकीकृत करता है, उसी आलोक में मंगलवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी समस्तीपुर के सहयोग से निगम कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें निगम के कर्मचारी व कई लोगों ने रक्तदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
मौके पर उप नगर आयुक्त ललित झा व विभूति कुमार, सिटी मैनेजर रघुनाथ पासवान, स्वच्छता प्रभारी विवेक कुमार, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, नगर निगम प्रबंधक तहसीन रजा, एटीपीएस सुधांशु कुमार, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के नवीन कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद व गण्यमान लोग मौजूद थे।