एक ही दिन सिलसिलेवार लूट की चार घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का मुख्य अपराधी गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में ग्रामीण बैंक को लूटने के बाद भागने के क्रम में रास्ते मे लूट की तीन और घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी मुकुल सहनी ताजपुर थाना क्षेत्र के गुनाई बसही निवासी सूर्यनारायण सहनी का पुत्र है। उसके पास से मैगजीन वाला रेगुलर पिस्टल और दो जिंदा गोली व मोबाइल बरामद की गयी है।
जिला पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। प्रेसवार्ता में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि 25 मई 23 को अपराधी गिरोह ने सरायरंजन में ग्रामीण बैंक की शाखा को लूटने के बाद भागने के क्रम में सरायरंजन में ही एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट की थी। यहां से भागने के बाद पटोरी थाना क्षेत्र में भी एक पेट्रोल पंप को लूटा। उसके बाद मोहिउद्दीननगर में राहगीर को लूटा था।
सिलसिलेवार लूट की इन चार घटनाओं से जिले में सनसनी फैल गयी थी। घटना के बाद एसपी ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था। अनुसंधान के क्रम में लूट की उक्त घटनाओं में शामिल कई अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन मुकुल सहनी अब तक फरार था। एएसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पूर्व से गठित विशेष टीम लगातार प्रयासरत थी।
इसी क्रम में गुरुवार सुबह करीब आठ बजे ताजपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना मिली कि अपराधी मुकुल सहनी दरजिनीया पुल के पास पिस्तौल लेकर मौजूद है। वह लूट की किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश में है। इस सूचना पर तत्क्षण कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर उसे गिरफ्तार करने की तैयारी की। नदी के पार का इलाका होने के कारण पुलिस टीम बाइक से छापेमारी कर इनामी सक्रिय कुख्यात अपराधी को एक पिस्तौल एवं दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया।
एएसपी ने बताया कि अपराधी मुकुल सहनी लूट एवं डकैती गिरोह का सक्रिय सदस्य है। समस्तीपुर जिला के समीवर्ती जिला में भी कई आपराधिक घटनाओं को उसने अंजाम दिया है। अन्य जिला से उसके आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुकुल सहनी पर ताजपुर, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, दलसिंहसराय थाने में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उसको गिरफ्तार करने वाले ताजपुर थाना अध्यक्ष व पुलिस टीम को इनाम की राशि देने के अलावा विशेष रूप से पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने बताया कि छापेमार दल तकनीकी शाखा प्रभारी पुनि अजीत कुमार, ताजपुर थाना अध्यक्ष पुअनि शनि कुमार मौसम, पुअनि शहबाज आलम, सिपाही गोल्डेन कुमार, रिर्जव गार्ड लक्ष्मण कुमार शामिल थे।