समस्तीपुर की बेटी मनस्वी ने कुश्ती प्रतियोगिता में रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर सैनिक स्कूल बटहा के कक्षा नवम की छात्रा व शहर के लक्ष्मीपुर निवासी शिक्षिका अर्चना कुमारी एवं शिक्षक मनोज कुमार साह की सुपुत्री मनस्वी ने अखिल भारतीय स्तर पर विद्या भारती द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है। मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुए छात्राओं के इस रोमांचक मुकाबले में मनस्वी ने सेमीफाइनल में राजस्थान के पहलवान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है । कांटे की टक्कर में उसने कर्णाटक के पहलवान को धूल चटाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।
मनस्वी की इस कामयाबी पर स्कूल के अध्यक्ष बिनोद कुमार, सचिव नकुल शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, न्यासी सह विद्याभारती उत्तर पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा बेगूसराय विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, एचएम रामचंद्र मंडल, शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार, आचार्या प्रीति कुमारी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।