समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

संजीवनी हाॅस्पीटल में समारोह पूर्वक मनाया गया विश्व एनेस्थीसिया दिवस

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के आदर्शनगर स्थित संजीवनी हाॅस्पीटल में बुधवार को विश्व एनेस्थीसिया दिवस मनाया गया। अस्पताल एमडी डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि एनेस्थीसिया दिवस विश्व में हर वर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस एनेस्थीसियोलोजी में हुई प्रगति का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। रोगी के आराम, सुरक्षा और बेहतर सर्जिकल रिजल्ट सुनिश्चित करने में एनेस्थीसिया की बड़ी भूमिका है। इसका उद्देश्य कई मेडिकल प्रोसेस में एनेस्थीसिया के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ इस क्षेत्र में चल रही प्रगति को उजागर करना है। डॉ. अजीत ने बताया कि वर्ल्ड एनेस्थीसिया दिवस 2024 की थीम ‘वर्कफोर्स वेलनेस’ है। कैंसर के उपचार में भी एनेस्थीसिया की बड़ी भूमिका रहती है। मौके पर केक काटकर समारोह को यादगार बनाया गया।

इस दौरान डॉ. आलोक कुमार, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. रत्नेश कुमार, डॉ. राजेश झा, डॉ. रजनीकांत, डॉ. राणा, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अंकज, डॉ. भारतेंदु, डॉ. सैयद मिराज इमाम, डॉ. शशिकांत, डॉ. नितिन कुमार, कर्मियों में बिट्टू कुमार सिंह, कुंदन यादव, छोटू कुमार, निशु कुमार, अभिमन्यु यादव व पंकज कुमार के साथ अन्य मौजूद रहे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150