Samastipur

समस्तीपुर: शहर से लेकर गांवों तक बढ़ी मिट्टी के दीये की मांग, कुम्हारों ने बढ़ाई चाक की रफ्तार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- दीपावली में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इसकी तैयारी पिछले एक माह से शुरू है। दुर्गा पूजा के बाद बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। मिट्टी के दीये बनाने वाले कुंभकारों में खासा उत्साह है। एक ओर मूर्तिकार व उनके परिवार के सदस्य दीये बना रहे हैं तो दूसरी ओर उनसे बाजारों के दुकानदार बड़े पैमाने पर दीये खरीद रहे हैं। जबरदस्त स्टाक करने में लगे हुए हैं। जिले में इसबार मिट्टी के दीये से ही घर जगमग होगा।

इसको लेकर बाज़ारों में मिट्टी के दीयों की मांग एकाएक काफी बढ़ गई है। इन दिनों कुम्हार लगातार मिट्टी के दीए तैयार करने में लगे हुए हैं। मिट्टी के दीयों की बढ़ती मांग देखकर कुम्हार के चाक की स्पीड भी काफी तेज हो गई है। चकनूर के शत्रुध्न पंडित ने बताया कि इस साल भी मिट्टी के दीयों की बिक्री खूब तेजी से हो रही है। दीपावली में दीए बनाने के लिए उन्होंने एक महीना पहले से ही तैयारी कर ली है। मिट्टी के दीयों का स्टॉक भी पर्याप्त मात्रा में है।

मुन्ना कुम्हार ने कहा कि दीपावली में केवल मिट्टी का दीया में तेल डालकर दीपावली मनाते हैं। इससे जहां घर पवित्र होता है जबकि पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है। कीट पतंग भी समाप्त हो जाता है। मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल दीपावली के साथ साथ छठ पूजा में भी जमकर होता है। जिसकी वजह से दियों की बिक्री इन दिनों बढ़ी हुई है।

नवरात्र के प्रथम दिन से ही मिट्टी के दीयों की बिक्री शुरू

नवरात्र के प्रथम दिन से ही मिट्टी के दीयों की बिक्री शुरू हो जाती है। लोग मंदिरों में दिए जलाने के लिए मिट्टी के दीए का ही प्रयोग करते हैं। पिछले कुछ सालों से मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ी है। चाइनीस लाइटों के आगे दीए की रोशनी फीकी हो गई थी, लेकिन पिछले करीब 3 वर्षो से अधिकांश लोगों ने चाइनीस लाइटों का बहिष्कार कर दिया है। लोगों का मानना है कि हम जो पैसे देकर चाइनीज लाइट खरीदते हैं वह पैसे विदेशों में जाता है। यही कारण है कि एक बार फिर से कुम्हार की चाक ने स्पीड पकड़ लिया है। उनकी रोजी-रोटी एक बार फिर से चलने लगी। घर से लेकर सरकारी कार्यालय तक मिट्टी के दीयों से दिवाली में लोग सजाते हैं।

बाजार में हर वैरायटी के हैं मिट्टी के दिए

दीपावली के मौके पर बाजार में मिट्टी के दीए भी हर वैरायटी के मौजूद हैं। छोटे दिए बड़े दिए के अलावे कढ़ाई किये हुए दिए भी बाजार में मौजूद है जो अपनी खूबसूरती से लोगों को आकर्षित करती है। बाजारों में दिए 100 रुपये सैकड़ा से लेकर करीब 120 रुपये सैकड़ा है। जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आती जाएगी दीयों के दामों में उछाल होता जाएगा। लोगों ने दिवाली की तैयारी को लेकर पहले से ही बाजारों में दिए और अन्य सामानों की खरीदारी करना शुरू कर दिया है।

Avinash Roy

Recent Posts

तरारी से विशाल प्रशांत, रामगढ़ से अशोक सिंह; बिहार उपचुनाव के लिए बीजेपी के कैंडिडेट घोषित

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)…

4 घंटे ago

समता पार्टी के जमाने के सिपाहियों को खोज रही JDU, नीतीश ने मनीष वर्मा को सौंपा टास्क

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव…

4 घंटे ago

मुजफ्फरपुर का स्कूल बना खूनी अखाड़ा, 10वीं के छात्र को साथियों ने बुरी तरह पीटा; मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में 10वीं के छात्र की उसके साथियों ने हत्या…

5 घंटे ago

प्रशिक्षण संस्थान के स्टेट डायरेक्टर ने कल्याणपुर स्थित आरसेटी भवन का किया निरिक्षण

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में त्रेमासिक…

6 घंटे ago

समस्तीपुर DM ने नियोजन मेले के तैयारी की समीक्षा की, 24 अक्टूबर को होली मिशन स्कूल होगा आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में…

6 घंटे ago

दरभंगा एयरपोर्ट पर बम की धमकी से मचा हड़कंप, दो विमानों को उड़ने से रोका, यात्रियों को उतारकर हुई चेकिंग

बिहार का महापर्व छठ और दिवाली पर घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है.…

6 घंटे ago