समस्तीपुर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को सड़क दुघर्टना से बचाव के संदर्भ में जानकारी दी गई। इस क्रम में पी.आर.इंटर स्कूल कर्पूरीग्राम में वार्षिक सारणी के अनुसार सड़क दुर्घटना से बचाव के संदर्भ में उपस्थित बच्चों को सड़क पर होने वाले हादसे तथा उससे बचाव के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतेंगे और दुर्घटना के पश्चात प्राथमिक उपचार के लिए कौन-कौन से उपाय करेंगे।
इसके बारे में विस्तार से चर्चा किया गया वहीं फोकल शिक्षकों द्वारा क्या करें और क्या ना करें की जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं को अवगत करते हुए छात्रों के बीच मॉक ड्रिल करवाया गया. वही फोकल शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने विद्यालय के बच्चों को मॉकड्रिल कर बताया कि बिहार में प्रतिवर्ष औसतन 5 से 7 हजार लोगों की मौत सड़क दुघर्टना से होती है। इसलिए हमें सड़क पर चलने के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का हमेशा पालन करें और दोपहिया वाहन पर बैठने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। साथ ही बाइक चलाते समय न ही मोबाइल का उपयोग करें।
उन्होने बताया कि आप सड़क पार करते समय दोनो तरफ देख कर सावधानी से ही सड़क पार करें. जिससे सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही वाहनों से दुर्घटना होने से बच सकें. साथ ही जब भी आप लोग रेल पटरी पार करे तो दोनों तरफ देख ले कोई ट्रेन या ट्रेन की आवाज तो नही आ रही उसके बाद ही रेल पटरी पार करें. वही विद्यालय के बाल प्रेरक कुमारी सिमरन, जुली प्रवीण, सोनम, कृष्ण राज हिमांशु, आयुष कुमार सहित कई छात्र-छात्राओं ने मॉक ड्रिल के दौरान सड़कों पर दो पहिया वाहन से चल रहे लोगों को सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत कानूनी जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया साथ ही अपनी सुरक्षा हेतु हेलमेट के इस्तेमाल के सही तरीके क्या है बताया। कार्यक्रम में मीडिया समन्वयक एसएसए हरिश्चंद्र राम, प्रभारी प्रधानाध्यापक किरण झा, पूर्व प्रधानाचार्य धीरेंद्र मोहन मुकुल, डॉ. बेबी कुमारी, तरुण कुमार, कीर्ति किरण, मुस्कान गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एंव छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…