स्वच्छता को लेकर होली मिशन हाई स्कूल में एक दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नयी दिल्ली के निर्देश पर गाँधी जयन्ती के अवसर पर शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में एक दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के पश्चात् एक स्वच्छता रैली निकाली। इस रैली में छात्र-छात्राएँ अपने हाथों में बैनर, पोस्टर, झाड़ू, डस्टबीन लेकर जुलुस निकाले।
इस अवसर पर शहर के विश्वकर्मा चौक पर एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने आकर्षक एवं भावपूर्ण नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। इसमें शामिल छात्र/छात्राओं के द्वारा स्वच्छता के महत्वपूर्ण तथ्यों पर सभा को सम्बोधित किया तथा कचड़ा प्रबन्धन पर विशेष जागरूकता जगाकर लोगो में यह संदेश दिया कि प्लास्टिक थैली का उपयोग जन जीवन के लिए प्राण घातक है। इससे वातावरण अधिक प्रदूषित होता है एवं जीवन जीने के प्रतिकूल परिस्थिति को पैदा करता है।
छात्र-छात्राओं ने गीला कचड़ा व सुखा कचड़ा को अलग-अलग डस्टबिन में रखने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि स्वच्छता की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार और प्रशासन की नहीं बल्कि सुखद एवं स्वस्थ भविष्य के लिए यह एक सामाजिक दायित्व है। शिक्षक आनन्द कुमार प्रभाकर एवं शिक्षिका काजल के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।