समस्तीपुर :- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की कोठिया शाखा के एक ऋणी को सघन वसूली अभियान में बंगरा थाना के पुलिस बल द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार की पहचान दादरी धनराज गांव के पारस प्रसाद सिंह के रूप में की गई है। वहीं दूसरी ओर अन्य वारंटी पुलिस बल द्वारा छापेमारी की सुचना मिलते ही फरार हो गए। बैंक के कर्मियों का बताना है कि इन ऋणीयो को बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद ऋण जमा नहीं कराया गया। अंतत: बाध्य होकर बैंक ने नीलामी वाद के तहत केस दर्ज कराया था।
इसी प्रक्रिया में नीलाम पत्र कार्यालय से लगभग 26 ऋणीयों पर नीलाम पदाधिकारी द्वारा गिरफ्तारी वारंट निर्मत किया गया था। बैंक के सर्टिफिकेट केस अषिकारी मंजीत कुमार एवं कोठिया के शाखा प्रबंधक ऋषभ कुमार ने बताया कि बैंक का ऋण लेकर जानबुझ कर ऋण चुकता नहीं करने वालों की अब खैर नहीं है। कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। अब किसी भी डिफाल्टर ऋणधारक को छोड़ा नहीं जायेगा।
बैंक के सर्टिफिकेट केस अधिकारी ने यह भी बताया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक समस्तीपुर जिला के 92 शाखाओ से लगभग 7000 ऋणीयों पर केस दर्ज किया जा चुका है, जिसमें से लगभग 2500 ऋणीयों पर गिरफ्तारी का वारंट भी निर्गत किया जा चुका है। मंजीत कुमार ने जिला के सभी डिफाल्टर ऋणीयों को अगाह किया है कि आगामी लोक अदालत 14 दिसंबर तक शाखा में या लोक अदालत में पहुंचकर बकाया ऋण चुकता कर लें अन्यथा किसी भी समय कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी की जा सकती है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले में होमगार्ड बहाली को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के बनहैती में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- स्थानीय पुलिस द्वारा चलाये…
बिहार के रोहतास जिले से एक ऐसी मां की कहानी सामने आई है, जिसने अब…
भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री…