समस्तीपुर :- रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार मंगलवार देर शाम विशेष ट्रेन से मुजफ्फरपुर होते हुए समस्तीपुर स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से उतरने पर समस्तीपुर रेल मंडल के प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, एडीआरएम आलोक कुमार झा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने चेयरमैन का स्वागत किया। मिथिला का पाग व चादर ओढ़ाने के बाद माला पहनाया गया। चेयरमैन के आगमन को लेकर रेल मंडल के अधिकारी व कर्मी पूरी तरह सजग थे।
विशेष ट्रेन रुकने वाली प्लेटफॉर्म संख्या तीन की विशेष रूप से साफ सफाई की गयी थी। ट्रेन के आने की सूचना मिलने पर सभी अधिकारी और कर्मी सजग हो गए थे। आरपीएफ के जवान माइक से लोगों को आरओबी पर भीड़ नहीं लगाने की हिदायत देने लगे। वही आरपीएफ की दूसरी टीम सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद थी। ट्रेन से उतरने और स्वागत के बाद चेयरमैन अधिकारी क्लब के लिए रवाना हुए। कार में सवार होने के पूर्व स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में होने वाले विकास कार्य की विस्तार से जानकारी दी। उस समय भी रेल अधिकारियों की टीम चेयरमैन के आसपास ही मौजूद थी।
चेयरमैन के कार से अधिकारी क्लब की ओर जाने के बाद अधिकारियों ने सभी पुनः उन स्थलों की रवाना हुए जहां उनकी ड्यूटी लगी थी। जानकारी के अनुसार दरभंगा में एम्स होने वाले शिलान्यास को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह दरभंगा जाएंगे। इसके पूर्व समस्तीपुर में नवनिर्मित ट्रांजिट आवास का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने समस्तीपुर स्टेशन, रनिंग रूम तथा लॉबी का निरीक्षण भी किया। वहीं छठ के बाद काम पर परदेस लौटने वाले यात्रियों की भीड़ की व्यवस्था के लिए की गई तैयारियों का भी जायजा लिया।
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…
अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…
बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिक्षकों…
बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. शिक्षा…