समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

IPL नीलामी में समस्तीपुर के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर बरसा पैसा, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. इसमें समस्तीपुर के ताजपुर निवासी 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धमाल मचा दिया है.

वो इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

वैभव पर 68वें सेट में बोली लगी. उसके बाद काउंटर का दौर शुरू हुआ और अंततः राजस्थान रॉयल्स की टीम ने समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया.13 साल के वैभव ने इसी साल जनवरी में बिहार की ओर से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल किया गया जहां उन्होंने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया.

इस प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने वैभव को अगले महीने होने वाले अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया हैं और जिले वासियों को उम्मीद है कि वह वहां भी अपनी छाप छोड़ने में सफल होकर विदेश में भी समस्तीपुर का झंडा पता का लहराएंगे.

वैभव के आईपीएल ऑक्शन में एक करोड़ 10 लाख की रकम में खरीदे जाने पर पूरे समस्तीपुर जिले में दिवाली जैसा माहौल है वैभव के पैतृक निवास ताजपुर में जश्न का माहौल है वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने जैसे ही वैभव के खरीदे जाने की सूचना मिली वह फूल नहीं समय और पूरे परिवार में और आस-पास में मिठाइयों बताकर खुशी का इजहार किया. वहीं समस्तीपुर जिले में जश्न का माहौल व्याप्त है.

वीडियो :

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150