समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

25 हजार का इनामी और टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमरेश उर्फ भुगल यादव को STF ने उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से 25 हजार के इनामी और टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमरेश राय उर्फ भुगल यादव को उजियारपुर थाना क्षेत्र के देसुआ रैक प्वाइंट के पास से गुरूवार की रात गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से विभूतिपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है लेकिन लेकिन फिलहाल वह मगरदही में रहता था। भुगल यादव पर समस्तीपुर जिले के नगर थाना, मुफ्फसिल थाना व उजियारपुर थाना क्षेत्र में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, मारपीट से जुड़ा कई मामला दर्ज है। इसके अलावा समस्तीपुर जिले से बाहर अन्य थानों में भी कई मामला उसके उपर चल रहा है। पुलिस को लंबे समय से भुगल यादव की तलाश थी।

एसटीएफ ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। एसटीएफ को सूचना मिली थी की भुगल यादव देसुआ रैक प्वाइंट के निकट पहुंचा हुआ है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रैक प्वाइंट पर घेराबंदी कर भुगल यादव को गिरफ्तार कर लिया। बिहार पुलिस ने भुगल यादव पर 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा भी कर रखी थी। गिरफ्तारी के बाद भुगल यादव को मुफस्सिल थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले को लेकर एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि लंबे समय से पुलिस को भुगल यादव की तलाश थी। वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। गुरुवार को एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से उसकी गिरफ्तारी की है। उसपर कई संगिन मामले चल रहे है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150