खानपुर में वाहन की ठोकर से 10 साल के बच्ची की मौ’त, चालक वाहन लेकर हुआ फरार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेबडा पंचायत में वाहन की ठोकर से एक बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृत बच्ची की पहचान पंचायत के वार्ड संख्या-10 स्थित जगदीशपुर गांव निवासी फूल मोहम्मद की 10 वर्षीय पुत्री रोबदा खातून के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रोबदा शुक्रवार को रेबड़ा चौक से घर लौट रही थी। उसी क्रम में जगदीशपुर स्कूल से 100 मीटर दूर किसी वाहन की चपेट में आ गई। जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही परिजन उसे गांव में ही एक निजी क्लीनिक में ले गए। जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।