समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करेगी भाकपा(माले)
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओ के समाधान की मांग को लेकर भाकपा माले आंदोलन करेगी। यह निर्णय शुक्रवार को मालगोदाम चौक स्थित माले के जिला कार्यालय में जिला कमिटी सदस्यों की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की। बैठक में माले के पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि 16 पंचायत को जोड़कर समस्तीपुर नगर परिषद को नगर निगम बनाया गया। सभी 16 पंचायत क्षेत्र में सड़क, बिजली, नाला, पेयजल, साफ-सफाई की समस्याएं हैं।
इन समस्याओं का समाधान करने के बजाय नगगर निगम सिर्फ टैंक्स वसूली करने पर तुला हुआ है। उन्होंने कहा कि डेंगू से लोग दहशत में हैं लेकिन फागिंग मशीन नगर निगम कार्यालय में शोभा का वस्तु बना हुआ है। कहीं भी ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। नाले का स्लैब टूटा पड़ा है। सड़क पर निर्माण सामग्री महीनों पड़ा रहता है।
शहरी निकाय में मनरेगा, भूमिहीनों को वासभूमि, आवास योजना आदि नहीं रहने का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाकर जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है। किया। बैठक में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामचंद्र पासवान, जीबछ पासवान, अनिल चौधरी, जयंत कुमार, ललन कुमार, राजकुमार चौधरी, प्रमिला राय, उपेंद्र राय आदि ने भी विचार व्यक्त किया।