Samastipur

समस्तीपुर: एक बार सस्पेंड होने के बाद भी नहीं सुधरा लिपिक, फिर से घूस मांगते हुए वीडियो हुआ वायरल

IMG 20231027 WA0021IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर/पटोरी :- घूस लेते वीडियो वायरल होने के मामले में एक बार निलंबित हो चुका पटोरी अंचल में कार्यरत लिपिक का फिर से घूस मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। निलंबन मुक्त होने के 20 महीने के बाद उसने बीते अक्टूबर महीने में ही फिर अंचल कार्यालय पटोरी में योगदान दिया था। मात्र एक महीने बाद एक बार फिर जमीन का दाखिल खारिज करने के नाम पर घूस मांगने का उसका वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो शनिवार देर शाम से सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिस पर अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है।

इससे संबंधित आवेदन पटोरी प्रखंड के हेतनपुर निवासी रामबाबू पंडित के पुत्र सुजीत कुमार ने एसडीओ व सीओ को देकर घूस की राशि लिपिक द्वारा पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर कराने का भी साक्ष्य उपलब्ध कराया है। पटोरी के एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने सीओ को मामले की जांच कर तुरंत रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है। आदेश के आलोक में सीओ अशोक कुमार चौधरी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीओ ने कहा कि जांच की प्रक्रिया पूरी होते ही लिपिक के निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वायरल हुए वीडियो की सच्चाई का Samastipur Town Media दावा नहीं करता है।

वैसे, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अंचल कर्मी एक व्यक्ति के जमीन का कागजात अपने हाथ मे लेकर दाखिल खारिज करने में कई तरह की कठिनाई बताता है। फिर किसी तरह काम कराने की बात कह पीड़ित से तत्काल एक हजार रुपये की मांग करता है, जिस पर पीड़ित कुछ रुपये देकर काम कराने और बाद में पैसा देने की बात कहता है। जिसके बाद कर्मी काम कराने का आश्वासन दे जमीन का कागजात लेकर चला जाता है।

यह वाकया अंचल कार्यालय पटोरी का है। जहां के लिपिक रविशंकर कुमार घूस मांगने के आरोप में 20 माह तक निलंबित रहे और निलंबन मुक्त होते ही फिर से खुलेआम घूस मांगने लगे। जब घूस मांगने का नया वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों ने नए वायरल विडियो एवं अन्य साक्ष्य की जांच का आदेश दे दिया।

पटोरी अंचल कार्यालय में कार्यरत लिपिक रविशंकर कुमार ने 14 फरवरी 2023 को भूमि मापी के मामले में पटोरी के एक पत्रकार से घूस के रूप में 2000 रुपए की मांग की थी। जब घूस मांगने का वीडियो वायरल हुआ तो तत्कालीन एसडीओ ने तत्कालीन सीओ से जांच रिपोर्ट मांगी। घूस मांगने की पुष्टि होने की जांच रिपोर्ट सीओ ने एसडीओ को दी। एसडीओ ने डीएम से लिपिक के निलंबन की अनुशंसा की और डीएम ने 21 फरवरी 2023 को घूसखोर लिपिक रविशंकर कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय बिथान प्रखंड बना दिया।

20 माह निलंबित रहने के बाद अक्टूबर 2024 में रविशंकर कुमार को विभाग ने निलंबन मुक्त कर उन्हें एक बार फिर अंचल कार्यालय, पटोरी में ही पुन: पदस्थापित कर दिया। निलंबन की बात को भूलकर वह पुन: किसी भी कार्य के लिए अंचल कार्यालय पटोरी आने वाले लोगों से खुलेआम घूस मांगने लगा। इस बार तो लिपिक रविशंकर ने हद पार कर दी। जो लोग ये कहते कि उनके पास अभी रुपया नहीं है तो वे उसे अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर देकर रिश्वत की राशि उसके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कराने लगे। हेतनपुर के सुजीत कुमार ने एसडीओ को इसका साक्ष्य भी उपलब्ध कराया है।

यहां देखें वायरल वीडियो :

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर सदर अंचल निरीक्षक कार्यालय परिसर में जब्त वाहनों में लगी आग; एक बोलेरो, एक पीकअप समेत दो ट्रक जले

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम चौक…

23 minutes ago

अब खटारा सूमो से नहीं बल्कि नई चमचमाती गाड़ी में घूमेंगे बिहार के BDO, चुनाव से पहले मंत्री ने सौंपी चाभी

बिहार के बीडीओ यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी अब पुराने खटारा हो चुके सूमो से नहीं…

1 hour ago

बिहार में अब नहीं रहेगा कोई पाकिस्तानी; पहलगाम हमले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की दो टूक

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वीजा रद्द होने के बाद बिहार में एक भी…

2 hours ago

‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ कार्यक्रम में मुकेश सहनी का ऐलान, 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वीआईपी

बिहार के चुनावी मौसम में इन दिनों हर तरफ बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप और तरह-तरह के वादे…

3 hours ago

समस्तीपुर: भीषण गर्मी में खेल करवाने पर बिफरे अभिभावक, 7 से 9 बजे तक ही विद्यालय में होगी खेल प्रतियोगिता

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : शिक्षा विभाग अप्रैल माह की भीषण…

5 hours ago

दरभंगा में समस्तीपुर के शिक्षक की संदिग्धावस्था में पंखे से झूलती मिली ला’श, 28 अप्रैल को चढ़ने वाला था फलदान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत लदहो…

6 hours ago