बिहार में एक ट्रेन बेपटरी हो गई। ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई और फिर यात्रियों में हड़कंप मच गया है। समस्तीपुर रेल मंडल के पश्चिमी चंपारण के हरीनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली – दरभंगा स्पेशल ट्रेन की एक बोगी बेपटरी हो गई। जिसके बाद रेलवे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना रात्रि के लगभग 12 बजे रात के आसपास की बताई गई हैं। हालांकि इस घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नही मिली है। ट्रेन पहले से ही कई घंटे लेट से चल रही थी, इस बीच एक बोगी बेपटरी हो गई।
घटना से घबराए यात्री अपनी अपनी सीट छोड़कर गाड़ी से उतरने लगे। जिसके बाद कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इसके कारण लगभग चार घंटे तक गाड़ी हरिनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। घटना की सूचना पर पहुंची एआरटी की टीम ने बेपटरी हुई बोगी को गाड़ी से काट कर अलग कर इसको सुबह लगभग 3.55 बजे इसको रवाना किया गया।
ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर रीतेश कुमार ने घटना की पुष्टि की हैं। इस सबंध में बताया जाता है कि दिल्ली – दरभंगा स्पेशल ट्रेन हरिनगर रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान उसके एक जेनरल बोगी के बेपटरी होने से अचानक रुक गई। ट्रेन की गति कम होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।
बिहार पुलिस में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एक ही स्कूल के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले में सोमवार को सतुआनी का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बचपन से ही लाल दंत से लेकर गुल…
बिहार के मोतिहारी जिले में एक घर में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स में…